लखनऊ। बृज क्षेत्र की सांस्कृतिक एवं धार्मिक विरासत को प्रोत्साहन के अलावा पर्यटन दृष्टि से पहचान दिलाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस बार कृष्ण एवं राधा की जन्मस्थानों पर होली का आनंद लेगे। मुख्यमंत्री बृज तीर्थ विकास परिषद के लोगो और वेबसाइट की लांचिंग करेंगे। इसके लिए शुक्रवार शाम वह मथुरा के लिए रवाना होगे।
सूत्रों की माने तो मथुरा में आज आयोजित रसोत्सव 2018 में मुख्यमंत्री भाग लेगें। श्री योगी मथुरा के पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय में आयोजित रसोत्सव की शुरुआत करेंगे। इस मौके पर मथुरा की सांसद हेमा मालिनी भी मौजूद रहेंगी। हेमामालिनी 24 फरवरी की शाम रसोत्सव में डांस की प्रस्तुति देगी। उसके बाद सूफी गायक कैलाश खेर का प्रोग्राम होगा। इसी कार्यक्रम में मुख्यमंत्री बृज तीर्थ विकास परिषद के लोगो और वेबसाइट की लांचिंग करेंगे।
इस आयोजन में होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम में पद्म विभूषण पंडित जसराज, नृत्यांगना शोभना, सूफी गायक कविता सेठ, पद्म विभूषण पंडित हरी प्रसाद द्वारा गायन एवं नृत्य की प्रस्तुति होगी। श्री योगी मथुरा के लोहवन गांव में आयोजित फाल्गुन उत्सव में भी शिरकत करेंगे।
सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री कल 24 फरवरी को बरसाना जाएंगे और लठामार होली का आनन्द उठाएंगे। बरसाना में पहले रमेश बाबा की माताजी गौशाला में बनाए गए गोबर गैस प्लांट का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद यहां के राधा बिहारी इंटर कॉलेज में एक जनसभा को सम्बोधित करेंगे। इस जनसभा में हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर भी मौजूद रहेंगे। जनसभा से वह बरसाना मंदिर पहुंचेंगे जहां वह राधा-रानी मंदिर के दर्शन करने के बाद बरसाना की लट्ठमार होली देखेंगे। इस दौरान राधा-कृष्ण बने कलाकार वहां आएंगे, जिनकी आरती मुख्यमंत्री योगी उतारेंगे।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.