चीन से निकाले गये लोगों को 14 दिन तक विशेष शिविर में रखा जायेगा

0
560

नयी दिल्ली – नोवल कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुये चीन से विशेष विमान से स्वदेश लाये गये भारतीयों को 14 दिन तक दिल्ली में बनाये गये विशेष शिविरों में चिकित्सकों की निगरानी में रखा जायेगा तथा घर नहीं जाने दिया जायेगा।
स्वास्थ्य मंाालय ने आज बताया कि चीन से निकाले जाने वाले नागरिकों के लिए दिल्ली में दो विशेष शिविर बनाये गये हैं जहाँ उन्हें दूसरे लोगों से अलग रखा जायेगा। एक शिविर मानेसर में बनाया गया है जिसका संचालन सशस सेना चिकित्सा सेवा द्वारा किया जा रहा है। वहाँ पुरुषों को रखा जायेगा। दूसरा शिविर छावला कैंप में बनाया गया है जिसका संचालन आईटीबीपी द्वारा किया जा रहा है और वहाँ महिलाओं को रखा जायेगा।

Advertisement

कुल 366 लोगों को निकालने के लिए एयर इंडिया का विशेष विमान आज मुंबई से रवाना होकर दिल्ली के रास्ते चीन के वुहान शहर पहुँच चुका है। विमान के आज रात दो बजे दिल्ली वापस पहुँचने की उम्मीद है। वुहान से निकाले जाने वाले नागरिकों में करीब 280 पुरुष और तकरीबन 90 महिलायें हैं। मंाालय ने बताया कि वायरस के संक्रमण के बाद लक्षण सामने आने में 14 दिन का समय लगता है। इसलिए चीन से लोगों को स्वदेश लाने के बाद सीधे शिविरों में भेज दिया जायेगा जहाँ उन्हें चिकित्सकों की नियमित निगरानी में रखा जायेगा। यदि किसी व्यक्ति में नोवल कोरोना वायरस के लक्षण पाये गये तो उसे अस्पताल में भर्ती कराया जायेगा।

स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक डॉ. राजीव गर्ग को केंद्रीय स्वास्थ्य मंाालय की ओर से नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। सफदरजंग अस्पताल में कोरोना वायरस से संक्रमित गंभीर मरीजों के लिए 50 बिस्तर वाली विशेष इकाई तैयार रखी गयी है। आज दोपहर बाद 1.17 बजे एयर इंडिया की विशेष उड़ान दिल्ली से रवाना हुई। जम्बो बोइंग 747 विमान वुहान पहुँच चुका है। इस डबल डेकर विमान में 423 सीटें हैं। इसमें पांच पायलट और 15 केबिन क्रू के साथ दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल के पाँच डॉक्टर और एयर इंडिया के एक पैरामेडिकल कर्मचारी को भी भेजा गया है। इंजीनियरों एवं सुरक्षा कर्मियों के एक दल को भी विमान में भेजा गया है। वुहान से निकाले गये यााियों को विमान में कोई सेवा प्रदान नहीं की जायेगी। उनकी सीट पर पहले से ही खाने के पैकेट और मास्क रखे होंगे। इस प्रकार चालक दल के सदस्यों का उनसे संपर्क नहीं होगा जिससे संक्रमण के फैलने का खतरा नहीं रहेगा।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleसुरक्षित प्रसव कराये जाने का प्रशिक्षण आवश्यक : डा. प्रीति
Next articleकोरोना वायरस की संदिग्ध मरीज राजधानी में

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here