लखनऊ । इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की रिवर बैंक स्थित आईएमए भवन में आज गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में विभिन्न बीमारियों पर विशेषज्ञों ने चर्चा की आैर नयी तकनीक की जानकारी दी। गोष्ठी के मुख्य अतिथि केजीएमयू कुलपति प्रो. एमएलबी भट्ट थे। गोष्ठी में न्यूरोलॉजी के विशेषज्ञ डा. राजेश वर्मा ने बताया कि माइग्रेन अथवा अन्य वजह सिर दर्द बना रहे तो सीटी स्कैन कराया जाता है। सिर दर्द की वजह ब्रोनट्यूमर, ब्रोन की झिल्ली में सूजन, खून नलिका के फटने, खून की नली के सिकुड़ने, दिमाग में खून के थक्का बनना आदि भी वजह हो सकती है। ऐसी स्थिति में सिर दर्द को हल्के में नहीं टालनना चाहिए। सिर दर्द बना रहने पर डाक्टर से परामर्श करके ही दवा का सेवन करना चाहिए।
पीडियाट्रिक सर्जरी के विशेषज्ञ डा. जेडी रावत ने बताया कि शिशु के पैदा होते ही चिकित्सक, चिकित्साकर्मी व प्रसूता के परिजनों को उसकी शारीरिक संरचना को देखना चाहिए। खासतौर से यह देखें कि उसके मल त्याग का रास्ता बना है या नहीं। यदि 24 घंटे के अंदर शिशु दस्त न करे तो गंभीर मामला है। इसी तरह यदि बच्चा सांस ठीक से नहीं ले पा रहा है अथवा दूध पिलाने पर पीले या नीले रंग की उल्टी कर रहा है तो भी उसे सर्जरी की जरूरत है। यह स्थिति इस बात का संकेत है कि बच्चे की सांस नली या आहार नली विकसित नहीं है। इन लक्षणों के दिखने पर शिशु को तत्काल हायर चिकित्सा सेंटर ले जाना चाहिए। यहां ले जाते समय इस बात का ध्यान रखें कि वाहन तापमान नियंत्रणयुक्त हो, पेट फूला हो तो स्थानीय चिकित्सक से नली लगवा दें। शिशु को ग्लूकोज जरूर लगवा देना चाहिए।
स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. सीमा ने बताया कि गर्भावस्था के दौरान स्वच्छता बेहद जरूरी होती है। स्वच्छता नहीं अपनाने पर संबंधित महिला के साथ ही उसके बच्चे को भी संक्रमण का खतरा रहता है। ऐसे में दांतों, त्वचा और हाथ- पैरों की सफाई, बालों की सफाई का ध्यान रखना चाहिए। मुख्य अतिथि केजीएमयू कुलपति डा. एमएलबी भट्ट ने कहा कि आईएमए ने डाक्टरों को गुणवत्तापरक चिकित्सा सुविधा देने के लिए उन्हें प्रशिक्षित किया है। वरिष्ठ डाक्टरों की ओर से बताई गई तकनीक का फायदा नए चिकित्सकों को मिलेगा। गोष्ठी में केजीएमयू सीएमएस डा. एसएन शंखवार, प्रो अब्वास अली मेहंदी, डा. जीपी सिंह, डा. सूर्यकांत, डा. विनोद जैन आदि मौजूद थे।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.