देशभक्ति के जोश संग निकली भारत रत्न सरदार वल्लभ पटेल ”एकता यात्रा’

0
68

*लखनऊ* राष्‍ट्रीय एकता के प्रतीक लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित “यूनिटी मार्च” आज अभूतपूर्व उत्साह, गरिमा और हज़ारों प्रतिभागियों की विशाल उपस्थिति के बीच भव्यता से संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वित्त मंत्री सुरेश खन्ना, विशिष्ट अतिथि लखनऊ महानगर अध्यक्ष आनन्द द्विवेदी, महापौर सुषमा खर्कवाल, विधायक डॉ नीरज बोरा, विधान परिषद् सदस्य अवनीश पटेल, समाजसेविका बिंदु बोरा, सहित बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित रहें।

Advertisement

यूनिटी मार्च का शुभारंभ अलीगंज स्थित नेता जी सुभाष चंद्र बोस महाविद्यालय, साहू एजेंसी चौराहा, नेहरू बाल वाटिका, आठ नंबर चौराहा निरालानगर, डालीगंज क्रॉसिंग, डालीगंज बाजार, हसनगंज कोतवाली, अतुल चौराहा, पन्ना लाल रोड बाजार, उमराव सिंह धर्मशाला, बाबूगंज स्थित रामाधीन सिंह लॉन पर सम्पन्न हुई।

एकता यात्रा में छात्र छात्राओं ने गगनभेदी जयघोषों ने यह तय कर दिया कि प्रदेश की राजधानी में आयोजित यह युवा शक्ति का एकमात्र ऐसा आयोजन है जो अ‌द्वितीय है, लगभग २० हजार युवक एवं युवतियां देशभक्ति गीतों पर सरदार पटेल के जयघोष करते हुए आगे बढ़े, तो सारा वातावरण राष्ट्रभक्ति के रंग में रंग गया। यात्रा का प्रवेश जैसे ही मुख्य बाजार में हुआ पहले से यात्रा की प्रतिक्षा में रत नागरिकों के भाव देखने लायक थे, इस यात्रा में श्री राम दरबार की झांकी अति मनमोहक रही।

एकता यात्रा मार्ग चिन्हित स्थानों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से यात्रा को और अतुलनीय बनाया गया सेंट जोसेफ स्कूल का बैंड भी अपनी प्रस्तुति दिया।

विधायक डॉ नीरज बोरा ने कहा भारत की एकता अखंडता के लिए सरदार वल्लभ भाई पटेल का योगदान अहम रहा है। यह कार्यक्रम एकता दिवस का प्रतिबिम्ब है कि पूरा राष्ट्र अगर एक सूत्र में पिरोया हुआ है तो वह देन सरदार वल्लभ भाई पटेल है।

कार्यक्रम में महामंत्री राम अवतार कन्नौजिया, उपाध्यक्ष धनश्याम दास अग्रवाल, कुंवर आशीष सिंह
मां करणी सेना प्रदेश सचिव, मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग, अभिषेक खरे, अनुराग साहू, सतीश वर्मा,
मंडल अध्यक्ष, पार्षदगण उपस्थित रहें।

Previous articleचार दिन, जीरो गिरफ्तारी,लखनऊ पुलिस की स्पीड घोंघा एक्सप्रेस से भी धीमी
Next articleपेंशन बहाली और अन्य मांगों को लेकर रा . नर्सेज संघ व चि. स्वा. महासंघ का जंतर-मंतर पर धरना प्रदर्शन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here