बेनी प्रसाद वर्मा (बाबू जी) का निधन

0
624
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व राज्यसभा सदस्य बेनी प्रसाद वर्मा ‘बाबूजी’ के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। श्री बेनी प्रसाद वर्मा का शुक्रवार  को लखनऊ में हो गया। उनका लखनऊ के मेदांता अस्पताल में विगत कुछ समय से इलाज चल रहा था। उनके निधन की सूचना मिलते ही राष्ट्रीय अध्यक्ष तत्काल अस्पताल पहुंचे एवं दिवगंत  बेनी बाबू के परिवारजनों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया। राष्ट्रीय अध्यक्ष  के साथ समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव  राजेन्द्र चौधरी भी थे।
अखिलेश यादव ने अपने शोक संदेश में कहा है कि  बेनी प्रसाद वर्मा समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्यों में से थे एवं उनका निधन पार्टी व समाजवादी आँदोलन के लिए अपूरणीय क्षति है।  अखिलेश यादव ने बाबूजी के परिवारजनों के प्रति गहरी संवेदना जताते हुए कहा है कि शोक की इस घड़ी में पूरा समाजवादी परिवार स्वर्गीय श्री वर्मा के परिजनों के साथ खड़ा है एवं हमेशा साथ रहेगा।
11 फरवरी 1941 को बाराबंकी जनपद के सिरौली ग्राम में उनका जन्म हुआ था। समाजवादी विचारधारा के प्रबल पैराकार श्री बेनी प्रसाद वर्मा  लोकसभा, व उत्तर प्रदेश विधानसभा के कई बार सदस्य के रूप में महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों का सफलतापूर्वक निर्वहन किया। वे केन्द्र व राज्य सरकार में मंत्री रहे। वर्ष 2016 में वे समाजवादी पार्टी के सदस्य के रूप में राज्यसभा के लिए निर्वाचित हुए। बीमार होने व अस्पताल में भर्ती होने से पहले तक वे समाजवादी पार्टी को अपने बहुमूल्य परामर्शों से लाभान्वित करते रहे।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.
Previous articleकोरोना इलाज से जुड़ी दवा ‘हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन” की बिक्री कानूनी नियंत्रण में
Next articleसीएम ने किया पीजीआई राजधानी कोविड हास्पिटल का निरीक्षण

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here