बैंक में लगी भीषण आग

0
754

लखनऊ-राजधानी के विकासनगर थाना क्षेत्र स्थित मामा चौराहे पर एक बिल्डिंग में मौजूद फेडरल बैंक में अचानक शार्ट-सर्किट से आग लग गई। आग लगने से बैंक के ऊपर रह रहे लोगों में हड़कम्प मच गया और लोग अपनी जान बचाने के लिए बाहर भाग निकले। वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने फायर बिर्गेड को सूचना दी। सूचना पाते ही मौके पर पहुंची इंदिरानगर की फायर विभाग की एक गाड़ी ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया।

वहीं पुलिस अधिकारी ने बताया कि फेडरल बैंक में आग लगने की सूचना मिली थी। जिसपर मौके पर पहुंची फायर विभाग की टीम ने बैंक के बाहरी हिस्से का शीशा तोड़कर अंदर पहुंचकर आग पर काबू पाया। वहीं बताया कि बैंक में आग लगने से अंदर रखे दस्तावेज जल गए हैं। साथ ही आगे की जानकारी उस वक्त मिल पाएगी जब बैंक मैनेजर द्वारा कोई तहरीर दी जाएगी उसके बाद ही आगे की जानकारी हो पाएगी।

Advertisement

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleराशिफल – शनिवार, 21 सितंबर 2019
Next articleथैलेसेमिया में अभी शोध की जरूरत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here