बैक्टीरियल संक्रमण की चपेट में हो गयी थी रेप पीडि़ता

0
889

लखनऊ। उन्नाव रेप पीड़िता किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के ट्रामा सेंटर में वेंटिलेटर एवियेशन निमोनिया से पीडि़त होने के अलावा बैक्टीरियल संक्रमण की चपेट में आ गयी थी। यह बात उसके ब्लड कल्चर रिपोर्ट में पता चली है। केजीएमयू के डाक्टरों ने दिल्ली एम्स के डाक्टरों को ब्लड कल्चर रिपोर्ट भेज दी है, ताकि वहां पर लाइन ऑफ ट्रीटमेंट में मदद मिल सके। हालांकि बताया जाता है कि दिल्ली एम्स में रेप पीड़िता लगातार वेंटिलेटर पर ही चल रही है आैर वहां के डाक्टरों के अनुसार उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

Advertisement

केजीएमयू के ट्रामा सेंटर स्थित क्रिटकल केयर वेंटिलेटर यूनिट में आठ से भर्ती चल रही रेप पीड़िता को सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर इलाज के लिए दिल्ली एम्स रेफर सोमवार को कर दिया गया था। जहां पर उसकी हालत नाजुक बनी है आैर वेंटिलेटर पर चल रही है। केजीएमयू के ट्रामा सेंटर स्थित क्रिटकल केयर यूनिट में भर्ती रहने के दौरान रेप पीड़िता को बुखार रहने के बाद जांच में डाक्टरों ने दूसरे दिन ही निमोनिया की पुष्टि कर दी थी। निमोनिया की पुष्टि के अलावा ब्लड कल्चर व अन्य जांच भी डाक्टरों ने कराने के लिए भेजा था।

ब्लड की जांच रिपोर्ट में इंट्रोकॉकस बैक्टीरिया का पता चला। इस बैक्टीरिया के संक्रमण की चपेट में रेप पीड़िता आ गयी थी। इस बैक्टीरिया की पुष्टि करते हुए केजीएमयू प्रवक्ता डा. संदीप का कहना है कि यह बैक्टीरिया कोई ज्यादा प्रभावशाली नहीं होता है। अक्सर वेंटिलेटर पर मरीज रहने के कारण इसके संक्रमण की चपेट आ जाता है, परन्तु इसका इलाज सामान्य एंटीबायोटिक से ठीक हो सकता है। उन्होंने बताया कि सभी जांच रिपोर्ट दिल्ली एम्स को दे दी गयी है।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous article10 में से सिर्फ चार शिशुओं को ही मिल पाता है छह माह तक मॉ का दूध
Next articleराशिफल – गुरुवार, 8 अगस्त 2019

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here