लखनऊ। अवैध षराब की तस्करी करने वालों के विरूद्व चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने षनिवार को मुखबिर की सूचना पर सरोजनीनगर इलाके मे अल्कोहल भरे टैंकर सहित एक षराब तस्कर को धर दबोचा। जबकि टैंकर चालक सहित उसके तीन अन्य साथी भागने मे सफल रहे। टीम ने गिरतार युवक की निशान देही पर एक घर से भारी मात्रा में अल्कोहल व करीब 40 लीटर अर्धनिर्मित अवैध शराब के अलावा अन्य सामाग्री बरामद करने का भी दावा किया है।
पुलिस के मुताबिक शनिवार पूर्वाहन करीब 11 बजे मुखबिर से सूचना मिली कि सरोजनीनगर में अनौरा गांव के पास निर्माणाधीन ओवर ब्रिज के नीचे कुछ लोग अवैध अल्कोहल भरे टैंकर के साथ मौजूद है। सूचना के बाद पहुंची सरोजनीनगर पुलिस व अबकारी विभाग की टीम ने मौके पर अल्कोहल भरा टैंकर व एक युवक को धर दबोचा। पुलिस ने बताया कि युवक से पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम उन्नाव जिले के हसनगंज थानान्तर्गत खुर्द-मोहान निवासी गोकरन पुत्र छोटा बताया। उसने अपने फरार साथियांे के नाम टैंकर चालक मो उमर, सरोजनीनगर के अनौरा निवासी शिवराज पुत्र केदार सिंह व मलिहाबाद निवासी उसका साला विपिन बताया है।
पुलिस का कहना है कि इसी दौरान गोकरन की निषानदेही पर षिवराज के घर में छापा मारा गया तो वह करीब 350 लीटर अल्कोहल, जरीकेन में करीब 40 लीटर निर्मित/अर्धनिर्मित शराब 6 खाली जरीकेन सहित अंग्रेजी व देशी शराब की शीशियां व उनके ढक्कन बरामद हुए है। बरामद अल्कोहल व सामान की कीमत करीब सवा दो करोड़ रूपये बताई जा रही है।
दूसरे राज्यों में करते थे अवैध शराब की सप्लाई:
पुलिस का कहना है कि यह सभी शिवराज के साथ मिलकर अवैध शराब का व्यवसाय करते है। शिवराज गैग का सरगना है और वह इससे पहले मलिहाबाद जहरीली शराब कान्ड में जेल जा चुका है। टैंकर में भरी अल्कोहल पंजाब से रांची (झारखंड) जा रही थी। लेकिन तस्करी करने के लिए टैंकर को यहां रोककर अल्कोहल उससे निकालने के बाद शिवराज के घर में रखा जा रहा था।