लखनऊ-आर्टिस्ट एसोसिएशन उत्तर प्रदेश की लॉन्चिंग प्रथम कार्यकारिणी की बैठक एवं प्रेस वार्ता आज मंगलवार को सहारागंज मॉल हजरतगंज के सामने स्थित होटल रॉयल इन में संपन्न हुई। जिसमें बताया कि कला के संरक्षण और संवर्धन के लिए कई प्रयास हुए हैं और हो रहे हैं। इस दिशा में तमाम संगठन और संस्थाएं सक्रिय हैं और वे सभी अपने स्तर से निरंतर कुछ ना कुछ कार्य कर रही हैं। आर्टिस्ट एसोसिएशन उत्तर प्रदेश का गठन कला के समुद्र स्वरूपों को सहेजने, संरक्षित करने व उसके के संवर्धन के लिए हुआ है, लेकिन साथ ही साथ कलाकारों के अधिकार और उनके हित कैसे संरक्षण किया जाएं इसका भी प्रयास किया जा रहा है। आर्टिष्ट एसोसिएशन के सचिव आलोक श्रीवास्तव ने कहा संगठन हिंदी, उर्दू और अवधि तीनों ही भाषाओं के विकास के दिशा में भी सक्रिय भूमिका निभाएगा।
इधर कुछ वर्षों में उत्तर प्रदेश में बड़ी संस्था में टीवी धारावाहिकों, विज्ञापन, डॉक्युमेंट्री फिल्मों और फीचर फिल्मों के शूटिंग हो रही है इसमें बड़ी संख्या में उत्तर प्रदेश के कलाकारों से कार्य करवाया जाता है। लेकिन ना तो उन्हें कोई वर्क ऑर्डर दिया जाता है और ना ही उचित पारिश्रमिक। जबकि इसके विपरीत महाराष्ट्र में क्रूड के लिए न्यूनतम राशि व कार्य के घंटे निर्धारित हैं। संगठन का प्रयास होगा कि ठीक ऐसे ही कार्य संस्कृति उत्तर प्रदेश में भी विकसित हो। संगठन की ओर से प्रयास किया जा रहा है कि जो कलाकार आर्थिक रूप से कमजोर हो, अथवा अकरस्मिक परिस्थितियों में उन्हें आर्थिक मदद प्रदान की जाए। जिसके लिए संगठन स्वयं भी प्रयास करेगा व सरकार से अलग तत्काल सहायता कोष के मांग करेगा।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.