प्रदेश में 2.03 लाख लीटर वैक्‍सीन रखने का हो रहा इंतजाम

0
613

 

Advertisement

 

 

वैक्‍सीन रखने के लिए 22 जिलों में कमरे बनाने का काम है जारी

लखनऊ – उत्‍तर प्रदेश में कोरोना टीकाकरण के मद्देनजर प्रथम चरण की व्‍यवस्‍था के पूरे इंतजाम कर लिए गए हैं। मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ द्वारा 15 दिसंबर तक तैयारियों को पूरा करने के निर्देशानुसार स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के अधिकारियों ने तीन चरणों में टीकाकरण करने की योजना बनाई है। शुरूआत में प्रदेश में तीन चरणों में कोविड का टीकाकरण किया जाएगा। जिसके तहत प्रथम चरण में सरकारी और प्राइवेट अस्‍पतालों के डॉक्‍टरों व पैरामेडिकल स्‍टॉफ का टीकाकरण अस्‍पतालों में किया जाएगा। दूसरे चरण में नगर निगम, फौज, पुलिस कर्मियों के बाद तीसरे चरण में 50 साल से ऊपर के लोगों को टीकाकरण किया जाएगा।
पहले चरण में प्रदेश स्‍तर पर टीकाकरण की व्‍यवस्‍थाओं के तहत एक ओर जहां 15 दिसंबर तक पूरे प्रदेश में कोरोना वैक्सीन के रखरखाव, डीप फ्रीजर, कोल्‍ड बॉक्‍स, वैक्सीन कैरियर का इंतजाम किया जा चुका है वहीं दूसरी ओर प्रदेश स्‍तर पर ट्रेनर्स को टीकाकरण की पहली ट्रेनिंग भी दी जा चुकी है। प्रथम चरण में सबसे पहले स्‍वास्‍थ्‍य कर्मियों को अस्‍पतालों में ही टीका लगाए जाने के इंतजाम किए गए हैं जिसके तहत सरकारी व गैर सरकारी अस्‍पलातों के डॉक्‍टरों और पैरामेडिकल स्‍टॉफ का ब्‍यौरा एकत्र कर लिया गया है। स्‍वास्‍थ्‍य महानिदेशक डीएस नेगी ने बताया कि स्‍वास्‍थ्‍य कर्मियों को टीका लगने के बाद ही उनमें से लोगों को टीका लगाने वाले स्‍वास्‍थ्‍य कर्मियों को चिन्हित किया जाएगा।

प्रदेश में 2.03 लाख लीटर वैक्‍सीन रखने का इंतजाम
प्रदेश में 1 लाख 23 हजार लीटर वैक्‍सीन रखने की व्‍यवस्‍था कर ली गई है। राष्‍ट्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मिशन (एनएचएम) यूपी के जीएम (टीकाकरण) डॉ मनोज शुक्‍ला ने बताया कि प्रत्‍येक जिले में कोल्‍ड चेन प्‍वांइट तैयार किए गए हैं। अभी तक सरकारी व गैर सरकारी अस्‍पतालों में पांच लाख स्‍वास्‍थ्‍य कर्मियों का डाटा अपलोड किया गया है। 22 जिलों में वैक्‍सीन रखने के लिए कमरें बनाए जा रहे हैं। प्रदेश में हम लोग 2.03 लाख लीटर वैक्‍सीन रखने का इंतजाम कर रहे हैं।

जनपदीय स्‍तर पर टीकाकरण ट्रेनिंग की होगी शुरूआत
अब तक प्रदेश स्‍तर पर ट्रेनर्स को टीकाकरण की ट्रेनिंग दी जा चुकी है। अब प्रथम चरण में कोविड टीकाकरण करने वाले स्‍वास्‍थ्‍य कर्मियों को ट्रेनिंग जनपद स्‍तर पर दी जाएगी। प्रदेश के विभिन्‍न जनपदों में ट्रेनर जनपदीय स्‍तर पर टीकाकरण करने वाले स्‍वास्‍थ्‍य कर्मियों को कोरोना के टीकाकरण की ट्रेनिंग देंगे। जिसके तहत उनको टीका लगाने समेत कोरोना टीकाकरण से जुड़ी सभी जानकारियां भी दी जाएंगी।

Previous articleकैंसर में प्रोटोन थेरेपी से मुँह का सूखापन कम- डॉ सपना नांगिया
Next articleएमडी पाठ्यक्रमों में टीबी संबंधी थीसिस को देंगे बढ़ावा : डॉ. सूर्यकान्त

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here