अपने जीवन का निर्णय किसी और को न करने दे – गुरु जग्गी बासुदेव

0
587

लखनऊ। 63वें ऑल इंडिया आब्सटेट्रिक्स एंड गाइनोकोलॉजी 2020 में शनिवार को आध्यात्मिक गुरु जग्गी बासुदेव सदगुरु ने देर शाम प्रवचन दिया। उन्होंने कहा कि अपने जीवन का निर्णय किसी आैर को न करने दे। सदगुरु ने डाक्टरों से अपील की कि खुद को स्वस्थ्य रखने के लिए योगा को स्थान अवश्य दें। यह दैनिक जीवन में महत्वपूर्ण है। इससे मन के साथ शरीर भी सक्रिय बना रहता है। आध्यात्मिक गुरु जग्गी बासुदेव सदगुरु को सुनने के लिए देश -विदेश से आये डाक्टर व अन्य मेहमान इंतजार कर रहे थे। उनके प्रवचन स्थल का पंडाल खचाखच भरा हुआ था।

Advertisement

गुरु जग्गी बासुदेव सदगुरु ने प्रवचन शुरू करते ही डाक्टरों से कहा कि अपना जीवन अपने अनुसार जीना चाहिए। इसमें किसी प्रकार का हस्तक्षेप या इसका निर्णय किसी दूसरे को ना करने दें, क्योंकि आपको आपसे ज्यादा बेहतर कोई नहीं पहचान सकता है। उन्होंने कहा कि आप अपने मन की आवाज सुनें, आज का दौर तकनीकी का दौर है। इसमें खुद को संयमित रखना बड़ी चुनौती है। भागमभाग भरी जिंदगी में योगा एक बड़ा बेहतर माध्यम है। इसलिए खुद को मानसिक और शारीरिक रूप से फिट रखने के लिए योगा जरूर करे। उन्होंने कहा कि योगा एक प्राचीन पद्धति है, जिसमें तनाव ही शरीर को फिट रखकर विभिन्न प्रकार बीमारियों से बचा सकता है आैर स्वस्थ्य समाज में बनाने में सहयोग किया जा सकता है।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleनयी दवाओं से बांझपन का इलाज आसान
Next articleफिल्म पेनफुल प्राइड महिलाओं को करेगी जागरूक : अभिनेत्री पल्लवी जोशी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here