लखनऊ। लोकतंत्र, भ्रष्ट्राचार, किसान समस्या आैर चुनाव सुधार जैसे ज्वलंत मुद्दों को लेकर 23 मार्च से दिल्ली में शुरू हो रहे सत्याग्रह की तैयारियों के जनजागरण के लिए राजधानी में 26 फरवरी को समाज सेवी अन्ना हजारे रहेगे। यहां पहुंचकर राजाजीपुरम के निकट पारा क्षेत्र के कांशीराम शहरी आवास कालोनी में आयोजित सभा करेंगे। वह यहंा पर किसानों व गरीबों बातचीत कर उनकी समस्याओं को सुनेंगे। इसके श्री हजारे कानपुर रोड स्थित डा. राम मनोहर लोहिया विधि विवि में आयोजित लोकतंत्र की पाठशाला में छात्रों के बीच अपने अनुभव साक्षा करते हुए छात्रों को लोकतात्रिंक मूल्यों, संवैधानिक अधिकारों व कर्तव्यों के बारे में बताएंगे जिससे युवा शक्ति सशक्त बन सके तथा समृद्ध आैर भारत विकसित देश बन सके।
लोकतंत्र मुक्ति आंदोलन के संयोजक प्रताप चन्द्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि समाजसेवी अन्ना हजारे 26 फरवरी को राजधानी पहुंचेंगे। इसके बाद वे सीधे पारा क्षेत्र में स्थित कांशीराम शहरी आवासीय कालोनी में किसानों व गरीबों की सभा को संबोधित करेंगे आैर यहां पर किसानों व गरीबों से उनका दुखदर्द साझा करेंगे। इसके बाद सायं चार बजे लोहिया विधि विवि जाएंगे आैर छात्रों से मिलेंगे। कार्यक्रम के अनुसार 27 फरवरी को सीतापुर में एक जनसभा को भी संबोंधित करेंगे। अन्ना के आगमन पर अमौसी एयरपोर्ट से लेकर पारा स्थित सदौराना तक जगह -जगह स्वागत द्वार बन रहे है आैर इन स्थानों पर उनका जोरदार स्वागत किया जाएगा।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.







