AI तकनीक से अब नि:संतान दम्पति को पितृत्व सुख भी पहुंचाया!

0
87

न्यूज । OpenAI द्वारा ChatGPT को मेडिकल सलाह देने से बैन किए जाने के कुछ दिन बाद ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को लेकर एक बड़ी रिपोर्ट सामने आई है। बताया गया है कि AI ने लगभग दो दशक से बच्चे पैदा करने में असफल रहे एक कपल को बच्चा कंसीव करने में मदद की है।

Advertisement

The Lancet के मुताबिक, कोलंबिया यूनिवर्सिटी के रिसर्चर्स ने एक AI-बेस्ड सिस्टम का इस्तेमाल किया जिसने 2 घंटे में वीर्य (semen) के सैंपल की 25 लाख इमेज स्कैन कर दो हेल्दी स्पर्म सेल्स की पहचान की। जबकि ट्रेडिशनल तरीके इस नतीजे तक नहीं पहुंच पाए थे। बाद में इन्हीं स्पर्म का इस्तेमाल अंडों को फर्टिलाइज करने के लिए किया गया, जिससे सफल प्रेग्नेंसी हुई।

रिपोर्ट के मुताबिक, 39 साल के मेल और उनकी 37 साल की फीमेल पार्टनर ने कई बार IVF साइकिल्स और सर्जिकल एक्सट्रैक्शन करवाए थे, लेकिन हर बार नाकाम रहे। कोलंबिया यूनिवर्सिटी फर्टिलिटी सेंटर के डायरेक्टर Zev Williams ने बताया, ‘अक्सर माइक्रोस्कोपिक टेस्ट में बस सेलुलर डिब्रिस का ढेर दिखता है, स्पर्म नजर ही नहीं आता।’ ऐसे कई कपल्स को कहा जाता है कि उनके लिए बायोलॉजिकल तरीके से बच्चा होना लगभग असंभव है।

इस समस्या को हल करने के लिए रिसर्चर्स ने स्पर्म ट्रैकिंग एंड रिकवरी (STAR) नाम का एक AI-बेस्ड सिस्टम डेवलप किया। ये एक हाई-स्पीड इमेजिंग और मशीन लर्निंग टेक्नीक है जो उन सैंपल्स में दुर्लभ स्पर्म सेल्स को ढूंढ लेती है जिन्हें पहले स्पर्म-फ्री बताया गया था। ये सिस्टम एक घंटे से भी कम समय में 80 लाख से ज्यादा इमेज स्कैन कर सकता है और बेहद सटीकता से संभावित स्पर्म सेल्स को पहचान लेता है।

Previous articleप्रकाश पर्व पर RSS ने Musical instruments के साथ निकाला कौमुदी संचलन
Next articlekgmu:पंजीकरण करायें मोबाइल नम्बर पर मिलेगी बंद OPD की सूचना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here