लखनऊ। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती उन्नाव रेप पीड़िता के वकील को आज एयर एम्बुलेंस से दिल्ली एम्स में शिफ्ट किया गया। मंगलवार सुबह ट्रॉमा सेंटर से एम्बुलेंस लेकर एयरपोर्ट की ओर निकली। एम्बुलेंस के लिए ग्रीन कारिडोर बनाकर अमौसी एयरपोर्ट पहुंचाया गया, जहां एयर एम्बुलेंस लेकर निकल गयी।
बताते चले कि 28 जुलाई को उन्नाव रेप पीड़िता के वकील को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया था। हालत गंभीर होने के कारण वकील का इलाज वेंटिलेटर पर चल रहा था। केजीएमयू प्रवक्ता डॉ. संदीप तिवारी ने बताया कि मरीज वेंटिलेटर पर था आैर उसे होश भी नहीं आया था। इसलिए एयरएम्बुलेंस में वेंटिलेटर सहित शिफ्ट किया गया।
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सोमवार देर रात उन्नाव रेप केस की पीड़िता को भी बेहतर इलाज के लिए दिल्ली के एम्स के ट्रांमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। पीड़िता बीती रात एयर एम्बुलेंस रात 9 बजे दिल्ली एयरपोर्ट पहुंची और वहां से 18 मिनट में एम्बुलेंस उसे एम्स ट्रांमा सेंटर लेकर पहुंच गई। एम्स के डाक्टरों की एक टीम उसकी इलाज में जुट गयी है। वहां पर डॉक्टरों की एक टीम बना दी गई है। पीड़िता की हालत फिलहाल गंभीर बनी हुयी है।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.