अभद्रता व छेड़छाड़ करने वाले गिरफ्तार

0
706

लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से दर्ज करायी गयी रिपोर्ट पर पुलिस ने महिला रेजीडेंट से अभद्रता करने वाले तीमारदार को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा बाल रोग विभाग में बच्चे की मौत के बाद रेजीडेंट डाक्टरों से मारपीट करने तथा विभाग में तोडफ़ोड़ करने वाले दो लोगों को भी गिरफ्तार किया है।

Advertisement

मिली जानकारी के मुताबिक बाल रोग विभाग में रेजीडेंट महिला डाक्टर रविवार को ड्यूटी पर तैनात थी। इस दौरान हुए हंगामे व अफरा-तफरी के बीच नेपाल निवासी अशोक कुमार मधेशिया ने उनके साथ अभद्रता की थी। महिला रेजीडेंट ने अपने सहयोगी साथियों को इसकी जानकारी देते हुए विरोध आक्रोश प्रकट किया। इस पर आरोपी अशोक कुमार उन लोगों से गाली-गलौज करते हुए मार-पीट पर उतारू हो गया था। उन्होंने बताया कि रेजीडेंट डाक्टर की शिकायत पर अशोक मधेशिया को गिरफ्तार किया गया है।

इसके अलावा रविवार बीती रात इलाज के दौरान चार साल के बच्चे की मौत होने पर आक्रोशित अनूप पाल व सरोज पाल ने रेजीडेंट डाक्टरों पर हमला किया आैर मारपीट करने लगे थे। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि रेजीडेंट डाक्टरों से मारपीट करने वाले अनूप व सरोज को गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा मारपीट में शामिल रहे अन्य आरोपितों की तलाश में छापे मारी की जा रही है। रेजीडेंट डाक्टर्स एसोसिशन के महासचिव डा. नीरज का कहना है कि किसी भी साथी के साथ किसी भी तरह से अभद्रता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। खास कर महिला साथियों को सुरक्षा देने के जिम्मेदारी केजीएमयू प्रशासन की है। तभी मरीजों का इलाज बेहतर तरीके से किया जाएगा।

उधर केजीएमयू के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. एस एन शंखवार का कहना है कि कही भी किसी तरह डाक्टर से अभद्रता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके लिए संवदेनशील स्थानों पर पुलिस बल तैनात कि या जा रहा है।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleमहिलाओं को जागरूक करना होगा
Next articleलखनऊ में एएसपी ने गोली मारकर की आत्महत्या

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here