दशाश्‍वमेध घाट पर आठ महीने बाद शुरू हुई मां गंगा की आरती

0
714

 

Advertisement

 

कोरोना संक्रमण के चलते सांकेतिक रूप से हो रही थी आरती
गंगा आरती शुरू होने से लौटी दशाश्‍वमेध घाट की रौनक

NEWS -कोरोना काल के आठ महीनों के बाद एक बार फिर गंगा घाट की रौनक लौट आई है। दशाश्‍वमेध घाट पर शाम की मां गंगा आरती के श्‍लोकों ने माहौल फिर से रमणीय बनाना शुरू कर दिया है। आठ महीने के बाद सात अर्चकों ने आरती की संगीतमय प्रस्‍तुति‍ दी। इस दौरान घाट पर मां गंगा की आरती देखने के लिए काफी संख्या में श्रद्धालु आए।
काशी के दशाश्‍वमेध घाट पर आठ महीने बाद मां गंगा की आरती की शुरुआत मधुर संगीत व भजन के साथ हुई। कोरोना संक्रमण की वजह से 18 मार्च को गंगा सेवा निधि ने दशाश्वमेध घाट पर होने वाली विश्व प्रसिद्ध मां गंगा की दैनिक आरती सांकेति‍क ढंग से केवल एक अर्चक द्वारा ही कराई जा रही थी। अब कोविड प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए पुरानी तरह से रोजाना आरती की जाएगी।
दशाश्‍वमेध आरती शुरू होने से गंगा घाट से जुड़े व्यवसाई ,नाविकों के आय में वृद्धि होगी। वहीं, पर्यटन उद्योग को भी बल मिलेगा। दशाश्‍वमेध घाट की आरती में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जापान के प्रधान मंत्री शिंजो अबे और देश के प्रमुख उद्योगपति मुकेश अम्बानी अपने पूरे परिवार साथ जन्मदिन पर शामिल हो चुके हैं। यही नहीं, बालीवुड और हॉलीवुड के सितारे भी गंगा किनारे दशाश्‍वमेघ घाट की आरती के अध्‍यात्मिक माहौल में डुबकी लगा चुके हैं। देव दीपावली पर दशाश्‍वमेध घाट पर पराम्‍पारिक महाआरती का भी आयोजन किया जाता है।

Previous articleलोहिया संस्थान के निदेशक प्रोफेसर त्रिपाठी ने अचानक इस्तीफा दिया
Next articleदेश के टॉप सुपर स्पेशियलिटी हास्पिटल में पीजीआई लखनऊ नम्बर तीन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here