मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिला पत्रकारों का दल

0
36

लखनऊ । उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति के सचिव भारत सिंह के नेतृत्व में सोमवार को पत्रकारों का एक दल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से पांच कालिदास मार्ग स्थित मुख्यमंत्री निवास पर मिला। पत्रकारों से जुड़े कई विषयों पर मुख्यमंत्री से चर्चा हुई। पत्रकारों के आवास व नि:शुल्क चिकित्सा जैसे कुछ विषयों पर मुख्यमंत्री का ध्यान आकृष्ट कराया गया। मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति के सचिव भारत सिंह ने पत्रकारों से जुड़ी समस्याओं के निराकरण हेतु मुख्यमंत्री को मांग पत्र सौंपा। मुख्यमंत्री ने पत्रकारों के हितों से जुड़ी समसस्याओं के निराकारण का आश्वासन दिया।

Advertisement

प्रदेश में वरिष्ठ पत्रकारों के लिए पेंशन योजना शुरू करने, पत्रकारों को अनुदान पर प्लाट और फ्लैट उपलब्ध कराने और एसजीपीजीआई में पत्रकारों के इलाज के लिए 25 लाख रूपये की धनराशि को बढ़ाकर 50 लाख कराने की मांग रखी गयी।
इसके अलावा समाचार पत्रों की विज्ञापन दरें और विज्ञापन मान्यता समिति का भी गठन के लिए बात रखी गयी। फोटो जर्नलिस्ट के लिए विधायक निवास दारुलशफा ए ब्लॉक- 66 में आवन्टित कार्यालय किराया जमा कराकर उसकी मरम्मत एवं साज-सज्जा कराई जाए ताकि फोटो जर्नलिस्ट उक्त कक्षा का संक्षिप्त सदुपयोग कर सकें।

इस अवसर पर बृजनन्दन राजू ने मुख्यमंत्री को स्वलिखित ‘जनता सर्वोपरि’ और ‘स्वर्णिम भारत’ की ओर पुस्तक भेंट की।
भारत सिंह के नेतृत्व में सर्वेश सिंह,बृजनन्दन राजू,पदमाकर पाण्डेय,अरूणव सिन्हा,अनूप चतुर्वेदी,अशोक मिश्रा,सुरेश सिंह, डा. सत्येन्द्र त्रिपाठी,आशीष मौर्य और अनूप मिश्र मुख्यमंत्री से मिले।

Previous articleस्ट्रोक : साइलेंट किलर – जोखिम को पहचानना, तेजी से काम करना : डॉ. अनिल गुलाटी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here