जनहित जागरण के 31 वर्षों की गौरवशाली पत्रकारिता का भव्य उत्सव

0
140

भारतरत्न अटल सम्मान से विभूतियों का हुआ सम्मान

Advertisement

प्रकाशन स्थापना दिवस समारोह–2025

लखनऊ। जनहित जागरण प्रकाशन के 31वें स्थापना दिवस समारोह का भव्य एवं गरिमामय आयोजन आज विश्वेश्वरैया सभागार, लोक निर्माण विभाग, राज भवन के सामने, लखनऊ में संपन्न हुआ। समारोह में पत्रकारिता, साहित्य, संस्कृति और सामाजिक सरोकारों से जुड़े गणमान्य अतिथियों, विद्वानों और प्रबुद्धजनों की उपस्थिति ने आयोजन को विशेष गरिमा प्रदान की।

समारोह की शुरुआत गणेश व सरस्वती वंदन के साथ हुई। इसके उपरांत मुख्य अतिथि दयाशंकर सिंह ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

यह समारोह राष्ट्रकवि, भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी बाजपेयी जी के जन्मदिवस के अवसर पर आयोजित किया गया, जिसमें उनके विचारों, लोकतांत्रिक मूल्यों और राष्ट्रनिर्माण में अतुलनीय योगदान को श्रद्धापूर्वक स्मरण किया गया। वक्ताओं ने अटल जी के विचारों को आज की पत्रकारिता और सामाजिक परिप्रेक्ष्य में प्रासंगिक बताते हुए उन्हें मार्गदर्शक बताया।

स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर जनहित जागरण की परंपरा के अनुरूप विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाले वरिष्ठ पत्रकारों, साहित्यकारों, कवियों, कलाकारों, समाजसेवियों एवं बौद्धिक विभूतियों को भारतरत्न अटल सम्मान से अलंकृत किया गया। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि अटल बिहारी बाजपेयी जी का जीवन सत्य, संवाद और संवेदनशीलता का प्रतीक रहा है, जिसे पत्रकारिता को आत्मसात करना चाहिए।
मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि जनहित जागरण जैसे प्रकाशन लोकतंत्र की रीढ़ हैं। उन्होंने निष्पक्ष, निर्भीक और जनपक्षधर पत्रकारिता की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि मीडिया का दायित्व केवल समाचार देना नहीं, बल्कि समाज को सही दिशा दिखाना भी है।

उन्होंने जनहित जागरण परिवार को 31 वर्षों की सतत और सराहनीय सेवा के लिए शुभकामनाएं दीं।
विशिष्ट अतिथि विधान परिषद के उपसभापति पवन सिंह चौहान ने कहा कि पत्रकारिता का मूल उद्देश्य जनहित की रक्षा और जनसरोकारों को सशक्त रूप से उठाना है। उन्होंने अटल बिहारी बाजपेयी जी के आदर्शों को स्मरण करते हुए कहा कि संवाद, संयम और सत्यनिष्ठा ही सशक्त पत्रकारिता की पहचान है।
लोकतंत्र में मीडिया की भूमिका प्रहरी की होती है, जिसे सजग और उत्तरदायी बने रहना चाहिए।

समारोह के संयोजक शैलेश कुमार सिंह शैलू ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि जनहित जागरण ने पिछले तीन दशकों से अधिक समय से सत्य, साहस और समाजहित को अपनी पत्रकारिता का मूल मंत्र बनाया है। उन्होंने भविष्य में और अधिक सशक्त, सकारात्मक एवं राष्ट्रहित में समर्पित पत्रकारिता के संकल्प को दोहराया।

आयोजक मंडल में के. के. सिंह कृष्ण (संपादक) ने कहा कि यह सम्मान उन विभूतियों को समर्पित है जिन्होंने समाज, राष्ट्र और लोकतंत्र को सशक्त करने में उल्लेखनीय योगदान दिया है। ऐसे आयोजनों से नई पीढ़ी को राष्ट्रसेवा, सत्य और नैतिकता के मार्ग पर आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है।
इस अवसर पर समारोह में आए कवियों ने अपनी कविताओं से लोगों का मन मोह लिया।

Previous articleकैंसर संस्थान में आयी डिजिटल पेट स्कैन मशीन, राहत
Next articleआयुष्मान भारत में अब और सहजता से मिलेगा इलाज: ब्रजेश पाठक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here