प्रदेश में पैतृक संपत्ति का बंटवारा और किरायेदार एग्रीमेंट करवाना हुआ आसान और सस्ता

0
206

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में पैतृक संपत्ति का बंटवारा और किरायेदार एग्रीमेंट करवाना आसान और सस्ता हुआ। यूपी में पैतृक संपत्ति की अब सिर्फ दस हजार में रूपये में होगी रजिस्ट्री। पैत्रिक सम्पत्ति के पंजीकरण में अब सिर्फ 5000 हजार रूपये का स्टांप और 5000 हजार की रजिस्ट्री फीस लगेगी।

Advertisement

उत्तर प्रदेश  की  योगी आदित्यनाथ  सरकार ने मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में जनहित, औद्योगिक विकास, शिक्षा सुधार और प्रशासनिक सुदृढ़ीकरण, स्वास्थ्य, उद्योग और राजस्व विभाग समेत 13 प्रस्तावों को मंजूरी मिली। बैठक में आवासीय व कृषि भूमि की तरह ही व्यावसायिक व औद्योगिक भूमि की भी परिवार के सदस्यों के लिए गिफ्ट डीड पांच हजार रुपये में किए जाने की सुविधा संबंधी प्रस्ताव रखा गया और सरकार की तरफ से इसे स्वीकार कर लिया गया।

योगी कैबिनेट द्वारा मंजूर प्रस्ताव –

वाराणसी के मंडलीय चिकित्सालय के 11 भवनों का ध्वस्तीकरण किया जाएगा। वहां 500 बेड का सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल बनाया जाएगा, जो चार साल में बनकर तैयार होगा।
वाराणसी में नेशनल फोरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी के लिए 50 एकड़ जमीन दी जाएगी।
IIMT विश्वविद्यालय मेरठ को नोएडा में कैंपस खोलने की अनुमति मिल गई है।

पीलीभीत में बस स्टैंड बनाया जाएगा। इसके लिए राजस्व विभाग की 7,000 वर्ग मीटर जमीन परिवहन विभाग को 30 साल के लिए लीज पर दी जाएगी।
क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी के 18 पद हैं। इनमें से 12 पद प्रमोशन से भरे जाएंगे और 6 पद अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता खिलाड़ियों से भरे जाएंगे।
पीएसी 37वीं वाहिनी कानपुर के जर्जर भवनों का ध्वस्तीकरण किया जाएगा। इस जमीन पर 108 टाइप-वन आवासों का निर्माण किया जाएगा।
झांसी और कुशीनगर में उप-निबंधक कार्यालय के लिए जमीन दी जाएगी।

Previous articleराजधानी के स्कूल कक्षा 8 तक 8 जनवरी तक बंद
Next articleपत्रकार पेंशन और सुरक्षा कानून को लागू कराने का राजेश्वर सिंह ने दिया आश्वासन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here