आयुष्मान भारत में अब और सहजता से मिलेगा इलाज: ब्रजेश पाठक

0
161

सॉफ्टवेयर की मजबूती से योजना में सेंधमारी नामुमकिन

Advertisement

राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण द्वारा आयोजित नेशनल ग्रीवांस वर्कशॉप में साचीज को मिला सम्मान

लखनऊ। प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना में अब सेंधमारी आसान नहीं होगी। भुगतान से लेकर आयुष्मान कार्ड बनाने में इस्तेमाल सॉफ्टवेयर को और मजबूत किया गया है। पात्र मरीजों को योजना का लाभ और भी जल्दी मिल सकेगा। राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण द्वारा आयोजित नेशनल ग्रीवांस वर्कशॉप में स्टेट हेल्थ एजेंसी साचीज को सम्मान मिला है।
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बताया कि आयुष्मान भारत योजना के तहत पांच लाख रुपये तक का इलाज मुफ्त मुहैया कराया जा रहा है। यह योजना सरकारी व पंजीकृत निजी अस्पतालों में भी लागू है। मरीज पंजीकृत मनचाहे अस्पताल में इलाज प्राप्त कर सकते हैं।

उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने बताया कि सॉफ्टवेयर सिस्टम को और बेहतर बनाया गया है। इससे योजना के भुगतान में पारदर्शिता बढ़ी है। नकली व फर्जी आयुष्मान कार्ड बनाना भी नामुमकिन हो गया है। सिर्फ पात्र लोगों का ही कार्ड बन सकेगा।
डिप्टी सीएम ने कहा कि आयुष्मान योजना के तहत गंभीर बीमारियों के इलाज पर खर्च में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हुई है। प्रदेश में जुलाई 2025 से अब तक करीब 2200 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है। जो पिछले वर्ष के मुकाबले करीब दोगुना है।

भुगतान की पारदर्शी व्यवस्था से मरीजों योजना पर भरोसा बढ़ा है। उन्होंने बताया कि व्यवस्थाओं में लगातार सुधार किया जा रहा है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण ने नेशनल ग्रीवांस वर्कशॉप में साचीज को सम्मानित भी किया है। यह उपलब्धि चिकित्सा विभाग के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों की कड़ी मेहनत का नतीजा है।

Previous articleजनहित जागरण के 31 वर्षों की गौरवशाली पत्रकारिता का भव्य उत्सव
Next articleअनुदानित धर्मान्तरण’ रैकेट को नेस्तनाबूद करने के लिए AI का भी प्रयोग करे पुलिस : मुख्यमंत्री

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here