विश्व हिंदू परिषद्, लखनऊ विभाग ने रविवार को हुतात्मा दिवस के अवसर पर बलरामपुर चिकित्सालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। यह आयोजन राम जन्मभूमि आंदोलन में कारसेवा के दौरान शहीद हुए हुतात्माओं की स्मृति को समर्पित था। शिविर का उद्देश्य उन वीरों के अदम्य साहस और बलिदान को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए समाज में सेवा, सहयोग और मानवता की भावना को सुदृढ़ करना था।
कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर रक्तदान कर मानवता के प्रति अपनी निष्ठा और प्रतिबद्धता का परिचय दिया। विहिप के प्रान्त संगठन मंत्री विजय प्रताप ने कहा कि “रक्तदान सबसे बड़ा दान है, क्योंकि यह किसी जरूरतमंद व्यक्ति के जीवन को बचा सकता है।” उन्होंने बताया कि बजरंग दल हर वर्ष 30 अक्टूबर से 2 नवंबर तक राष्ट्रव्यापी रक्तदान अभियान चलाता है, जिसमें राम जन्मभूमि की कारसेवा के दौरान गोलीबारी में शहीद हुए सैकड़ों कारसेवकों के बलिदान को नमन करते हुए एक लाख यूनिट रक्त संग्रह करने का लक्ष्य रखा जाता है, ताकि रक्त की कमी से किसी की जान न जाए।
विजय प्रताप ने आगे कहा कि विश्व हिंदू परिषद् सदैव समाजहित में कार्यरत रही है, और सेवा के इस भाव को जन-जन तक पहुँचाना संगठन का संकल्प है। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे नियमित रक्तदान कर समाज में सकारात्मक उदाहरण प्रस्तुत करें, क्योंकि रक्तदान केवल मानवीय कर्तव्य ही नहीं, बल्कि राष्ट्रसेवा का भी प्रतीक है।
शिविर में विभाग संयोजक बजरंग दल विजय बजरंगी, जिला संगठन मंत्री समरेंद्र प्रताप सिंह, जिला मंत्री पंकज तिवारी, गणेश शंकर पवार जिला प्रचार प्रसार प्रमुख, यादवेंद्र,नीरज शर्मा, जितेंद्र राजपूत, शिवहरि, मटरु, नवल शर्मा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।










