लोहिया संस्थान: काउंटर से एक्सपायरी इंजेक्शन थमाया, पकड़े जाने पर जांच कराने का दावा

0
458

लखनऊ। गोमती नगर डा. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के सीवीटीएस विभाग में भर्ती महिला मरीज को फार्मेसी से एक्सपायरी इंजेक्शन थमा दिया गया। तीमारदार ने इंजेक्शन में एक्सपायरी डेट दर्ज थी। तीमारदार शिकायत लेकर फार्मेसी काउंटर पर गया। फार्मेसी कर्मचारी उल्टे इंजेक्शन वापस न करने को लेकर भिड़ गया। तीमारदार बेटे ने इसकी शिकायत लोहिया संस्थान प्रशासन से करने के साथ ही इसकी शिकायत सीएम हेल्प लाइन पर दर्ज कराने का दावा किया है।

Advertisement


ऐशबाग नेवाजखेड़ा की रहने वाली महिला मरीज अंजू श्रीवास्तव 49 की नस में ब्लॉकेज हैं। बेटे
अश्वनी करीब डेढ़ माह पहले सीवीटीएस विभाग की यूनिट में भर्ती कराया था। मरीज किडनी रोग से भी ग्रस्त हैं। शनिवार को हालत बिगड़ने पर डॉक्टरों ने उन्हें आईसीयू में शिफ्ट किया था। डॉक्टरों ने इलाज के लिए दवा लिखी। संस्थान के तीसरेतल पर खुली फार्मेसी पर दवा लेने पहुंचा।

बेटे ने फार्मेसी से वेनलीड 500 इंजेक्शन समेत अन्य दवाएं खरीदी। इसमें वेनलीड इंजेक्शन का बैच नंबर एनपी 1357ए था। इसकी मैनुफैक्चरिंग डेट दिसंबर 12 2021 थी, जबकि एक्सपायरी डेट नवंबर 2023 थी। उसने एक्सपायरी चेक करके काउंटर पर शिकायत की। फार्मेसी कर्मचारी तीमारदार से उलझ गए और बोले इंजेक्शन वापस नहींकरेंगे। मामले की शिकायत सीएम हेल्प लाइन पर दर्ज किए जाने का दावा किया है।

Previous articleपरिश्रम के बिना सफलता कभी नहीं मिलती: राज्यपाल
Next articleदो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here