ALS गंभीर मरीजों के लिए है जीवनदायिनी

0
450

एशिया की सबसे बड़ी आपातकालीन चिकित्सा सेवा प्रदाता,
ज़िकित्ज़ा हेल्थकेयर लिमिटेड, ने उत्तर प्रदेश में बचाई 1 लाख 90 हजार से ज्यादा जाने

Advertisement

 

 

 

 

लखनऊ। एशिया की प्रमुख आपातकालीन चिकित्सा प्रतिक्रिया सेवा प्रदाता, ज़िकित्ज़ा हेल्थकेयर लिमिटेड (ज़ेडएचएल) उत्तर प्रदेश की जनता के लिए एक आशा की किरण बनकर उभरा है। मेडिकल इमरजेंसी में महत्त्वपूर्ण सहायता प्रदान करते हुए ज़िकित्ज़ा हेल्थकेयर ने राज्य में 1.98.827 जिंदगियों को बचाया है।
इन मामलों में से 35,996 मामले ऐसे थे जिनमें ज़िकित्ज़ा ने यातायात हादसे के पीड़ितों को एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल तक बिना किसी रुकावट के सुगम रूप से पहुँचाया. इसके अलावा कंपनी ने अपनी तत्पर और प्रभावी देखभाल से अस्थायी स्वास संबंधी मुद्दों के 9,500 से अधिक मामलों में रोगी को सहायता प्रदान की है। ज़िकित्ज़ा उत्तर प्रदेश टीम के इन सराहनीय प्रयासों में कार्डियक और हार्ट अटैक के 5,461 मरीज भी शामिल है।

 

 

 

 

 

 

 

अपनी कृतज्ञता व्यक्त करते हुए ज़ेडएचएल उत्तर प्रदेश परियोजना प्रमुख श्री दीपक खरबंदा ने उत्तर प्रदेश की जनता द्वारा उनकी सेवाओं पर रखे विश्वास के लिए धन्यवाद दिया, उन्होंने उत्तर प्रदेश के नागरिकों की सेवा करने का मौका देने के लिए राज्य सरकार और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) को आभार व्यक्त किया।
श्री खरबंदा ने व्यापक सुविधाएँ देने के लिए कंपनी के समर्पण की पुष्टि करते हुए कहा कि लोगों की मदद के लिए जिस तत्परता से उच्चतम स्तर की चिकित्सा सुविधाओं की आवश्यकता होती है वह हर समय उपलब्ध रहेगी।
2021 के अगस्त माह से जब ज़िकित्ज़ा के संचालन की शुरुआत हुई तब से एडवांस्ड लाइफ सपोर्ट रेफरल प्रोग्राम में मामलों की संख्या हर महीने बढ़ोतरी देखी गई है। चाहे यह सड़क हादसे के पीड़ितों की सहायता हो या हृदयरोगी मरीजों का समर्थन, टीम ने लगातार सचेतता और समर्पण के साथ उत्कृष्ट सहायता प्रदान की है। कंपनी ने प्रतिमाह 9,000 से अधिक मामलो में अपना उत्तम सहयोग दिया है, जो उनकी इस क्षमता को दर्शाता है कि वे सभी 75 जिलों में किसी भी मेडिकल इमरजेंसी को संभाल सकते हैं।

 

 

 

 

17 अगस्त 2021 से ज़िकित्ज़ा हेल्थकेयर लिमिटेड ने उत्तर प्रदेश में हर जिले में 250 एडवांस्ड लाइफ सपोर्ट (एएलएस) एम्बुलेंसों की शुरुआत की जिसमें वेंटीलेटर, डिफिब्रिलेटर, ऑक्सीजन समर्थन और आपातकालीन दवाओं जैसी जीवन बचाने वाली उपकरणों जैसी सुविधाएं मौजूद हैं, ये ज़ेडएचएल को निम्न सुविधा वाले अस्पतालों से उच्च सुविधा वाले अस्पतालों में मरीजों को ले जाते समय उनकी देखभाल करने में सक्षम बनाती है। यह पहल ज़ेडएचएल के मिशन के साथ मेल खाती है, जिसका उद्देश्य सभी लाभार्थियों के लिए सर्वोत्तम संभावित चिकित्सा सेवाएं सुनिश्चित करना है। एडवांस्ड लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंसेज के चालक प्राथमिक चिकित्सा प्राविधियों (ईएमटी) की कुशल टीम द्वारा चलाई जाती है, जो पूरी देखभाल कर सकते हैं।
सामान्य अस्पताल से एक उच्च सुविधा वाले अस्पताल में ज़िकित्ज़ा हेल्थकेयर लिमिटेड की एएलएस एम्बुलेंस सेवा का लाभ उठाने के लिए सरकारी ड्यूटी चिकित्सक या मरीज के परामर्श देने वाले चिकित्सक की रेफरल स्लिप या मेमो जरुरी होती है। ड्यूटी चिकित्सक से पुष्टि के बाद एएलएस एम्बुलेंस को टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर 1962 पर कॉल करके बुलाया जा सकता है। मरीज को फिर एएलएस एम्बुलेंस में स्थानांतरित किया जाता है एवं विशेषज्ञ टीम द्वारा से रेफरल अस्पताल से संपर्क करती हैं।

 

 

 

 

इस परियोजना के साथ ही उत्तर प्रदेश में ज़िकित्ज़ा हेल्थकेयर ने एक मोबाइल पशु चिकित्सा यूनिट (एमवीयू) भी शुरू की है। इसमें कुल 92 एमवीयू है जो राज्य में घरेलू और सड़क पर घूमने वाले जानवरों, पक्षियों और सरीसृपों की चिकित्सा आवश्यकताओं का प्रबंधन करेंगी। उत्तर प्रदेश सरकार और ज़िकित्ज़ा हेल्थकेयर लिमिटेड के बीच एक सार्वजनिक-निजी साझेदारी (पीपीपी) के रूप में विकसित ये एमवीयू भारत के सभी जिलों में जानवरों की उच्च चिकित्सा सेवा प्रदान करेगी।
उनकी 108 एम्बुलेंस सेवा 24×7 संचालित होती है, जो जरूरतमंदों को जीवन प्रदान करती है। यह ज़ेडएचएल की असाधारण सेवा ही थी जिसने उन्हें ग्लोबल रियल इम्पैक्ट अवार्ड्स और टाइम्स सोशल इम्पैक्ट अवार्ड के विजेता के रूप में पहचान दिलाई है।

Previous articleWe need food, not tobacco: Dr. Suryakant
Next articleKgmu: अभद्रता से रोकने पर ब्वार्ड ब्वाय ने नर्स को पीटा, प्रदर्शन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here