स्वास्थ्य सेवाओं की रैंकिंग में लखनऊ की लम्बी छलांग एक माह में 12वें से तीसरी रैंक

0
761

 

Advertisement

 

 

 

सम्पूर्ण टीकाकरण व क्षय रोगियों के नोटिफिकेशन में मिले100 फीसद अंक

 

 

 

 

 

 

लखनऊ। प्रदेश स्वास्थ्य की मासिक रैंकिंग में जनपद तीसरे स्थान पर पहुँच गया है। अप्रैल माह में लखनऊ 12वें पायदान पर था जो कि मई माह की रैंकिंग में प्रदेश में तीसरे स्थान पर काबिज हो गया है । यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. मनोज कुमार अग्रवाल ने दी । उन्होंने बताया कि बच्चों के सम्पूर्ण टीकाकरण तथा क्षय रोगियों के नोटिफिकेशन में जनपद ने 100 फीसद अंक हासिल किए हैं ।

 

 

 

 

मुख्य चिकित्सा अधिकारी का कहना है कि जनपद की स्वास्थ्य सेवाओं में लगातार सुधार आ रहा है।  गर्भवती के प्रसव पूर्व जांच के दौरान एचआईवी जांच करने में, गर्भवती और बच्चों के टीकाकरण, गर्भवती की चार प्रसवपूर्व जाँच, संस्थागत प्रसव, परिवार नियोजन सहित अन्य स्वास्थ्य सेवाओं में लगातार सुधार हो रहा है । इसका परिणाम है कि लगातार तीन माह में स्वास्थ्य सेवाओं की रैंकिंग में सुधार आया है । फरवरी माह की रैंकिंग में लखनऊ 53वें, मार्च में 13वें, अप्रैल में 12वें और मई में तीसरे स्थान पर रहा है ।

 

 

 

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि माल, मोहनलालगंज और मलिहाबाद विकास खंड ने स्वास्थ्य सेवाएं देने में बेहतरीन काम किया है।

 

 

 

 

जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी योगेश रघुवंशी ने बताया कि रैंकिंग में गर्भवती का पंजीकरण, संस्थागत प्रसव, आशा कार्यकर्ता द्वारा घर-घर जाकर शिशुओं के स्वास्थ्य को परखना, उनका वजन लेना, बच्चों का टीकाकरण, परिवार नियोजन के साधन, गर्भावस्था के दौरान एचआईवी की जांच सहित कुल 14 बिन्दु शामिल हैं जिनके तहत सेवाओं को परखा जाता है ।

Previous articleजरूरतमंद लोगों को बांटी गईं निशुल्‍क दवाएं और चश्मे
Next articleतत्काल नहीं मिली 108 एंबुलेंस, डिप्टी सीएम ने सुरक्षा में लगी एंबुलेंस से मरीज को पहुंचाया अस्पताल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here