Advertisement
लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के क्वीन मेरी अस्पताल में प्रो एस पी जैसवार को प्रो उमा सिंह के सेवानिवृत्त होने के बाद स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग का विभागाध्यक्ष बनाया गया है। सोमवार को प्रो. जैसवार ने कार्यभार ग्रहण कर लिया गया।
प्रो एस पी जैसवार क्वीन मेरी चिकित्सालय की चिकित्सा अधीक्षक भी हैं। वह 32 वर्षों से यहां अपनी सेवाएं प्रदान कर रही हैं। इस अवसर पर विभाग में कार्यरत समस्त चिकित्सकों, नर्सिंग स्टाफ एवं कर्मचारियों ने उनका स्वागत किया एवं उन्हें शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर प्रो एस पी जैसवार ने कहा उनका मुख्य उद्देश्य ,बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं एवं उच्च कोटि की चिकित्सा शिक्षा एवं शोध कार्यों को बढ़ावा देना है। इसके साथ मरीजों का इलाज उच्चस्तरीय इलाज मुहैया कराया जाएगा।











