राजधानी में राष्ट्रपति आगमन पर बदली रहेगी यह यातायात व्यवस्था

0
790

 

Advertisement

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

डायवर्जन
फ़ारस्ट —-यातायात पुलिस स्टेशन —-
सर्वमहिम राष्ट्रपति, भारत गणराज्य का दिनांक-28.06.2021 से 29.06.2021 तक लुधियाना यात्रा और कार्यक्रम का कार्यक्रम है। । बजट उपराज्यपाल 0प्र0, मा0 मंत्र, उ0प्र0 और अन्य महानुभावगण सम्मिलित हों। इस तरह के रासायनिक क्रिया विज्ञान की दृष्टि से विकसित होने वाले रासायनिक पदार्थ जैसे रासायनिक विकास/पाषाण रासायनिक क्रियाएँ:
-दिनांक-28.06.2021 को प्रातः 09.00 बजे से प्रोग्राम तैयार किए गए/ रासायनिक डायवर्जन फ़्यूचरवत्-
(1)- कार के वाहन का डायवर्जन:-
1-चारबाग रविंद्रालय तिराहे से चारबाग रेलवे स्टेशन की ओर सामान्य यातायात जा, यातायात यह ट्रैफिक चार्टबाग समाचार समाचार पत्र हवा से बाँटे।
2-चारबाग रेलवे स्टेशन सेंट सेंट सेंट (स्कूटर) तिराहे से चांबाग्वे रेलवे स्टेशन के लिए सामान्य यात्रियों की स्थिति में यात्रियों की समस्या को ठीक करता है।..
3-चारबाग रेलेवेलेव लेट उच्च गुणवत्ता वाले रेलेवा हाईवे सेंट्रल हाईवे सेंट्रल रेलवे स्टेशन जाँ खतरे के कारण, यात्रियों के लिए ट्रैक्स चाँक लाटूश रोड तिराहा, वाइट लाइन टायराहा को रेटाहा, एयर लाईनटीराहा को खतरे में डाल देता है।
4-चारबाग रेलवे स्टेशन उत्तर रेलवे स्टेशन-वे तिराहे से सामान्य ट्रैक्सबागरेल के खतरे को देखते हैं, बल्कि ।
5-बन्दरियाबाग क्लब से सामान्य ट्रैफिक राजभवन की ओर या। या।
6- सामान्य रूप से सामान्य ट्रैफिक राजभवन की ओर जाँ, यह मौसम ट्रैफिक पार्क रोड या सिण्डाव्यी तिराहा, लालबहादुरा विज्ञान को जाँपर।

(2)-भारी/बडे वाहनों की डायवर्जन व्यवस्था:-
1-आलमबाग, मवैया, नत्था, चारबाग लाटूश रोड तिराहे से वाहन (रोडवेज/सिटी बसें) रविन्द्रालय तिराहे से केकेसी तिराहे की ओर नही जा सकेगी बल्कि यह बांसमण्डी चौराहा या मवैया, आलमबाग होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।
2-हजरतगंज, कैसरबाग, हुसैनगंज की तरफ से आने वाले वाहन (रोडवेज/सिटी बसें) राणाप्रताप चौराहे से केकेसी, रविन्द्रालय चारबाग की ओर नही जा सकेगे बल्कि यह राणाप्रताप चैराहे से बांसमण्डी चौराहा, चारबाग लाटूश रोड तिराहा, नत्था, मवैया होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।
3-कुॅवर जगदीश (यदुनाथ चैक) चौराहे से लोको, केकेसी, रविन्द्रालय चारबाग तिराहे एवं करियप्पा, लालबत्ती, बन्दरियाबाग, राजभवन की ओर वाहन (रोडवेज/सिटी बसें) नही जा सकेगे बल्कि यह फतेहअली तालाब, आलमबाग, मवैया या बंगलाबाजार, तेलीबाग होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगें।
4-करियप्पा चौराहे की तरफ से आने वाले वाहन (रोडवेज/सिटी बसें) छप्पन चौराहा, कुॅवर जगदीश चैराहे की ओर नही जा सकेगे बल्कि यह तेलीबाग होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगें।
5-अहिमामऊ शहीदपथ पुल चौराहे से कटाईपुल चौराहे की ओर आने वाले बड़े वाहन (रोडवेज/सिटी बसें) लालबत्ती चौराहा, बन्दरियाबाग, राजभवन, कैण्ट की ओर नही जा सकेगे बल्कि यह अहिमामऊ चौराहे से शहीद पथ होते हुये उतरेठिया, तेलीबाग, बंगलाबाजार, आलमबाग होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगें।
6-बन्दरियाबाग चौराहे से आने वाले वाहन (रोडवेज/सिटी बसें) राजभवन की ओर नही जा सकेगा बल्कि यह लालबत्ती चौराहा या गोल्फ क्लब चौराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा।
7-हजरतगंज चौराहे से आने वाले वाहन (रोडवेज/सिटी बसें) डीएसओ चौराहा, राजभवन की ओर नही जा सकेगा बल्कि यह सिकन्दरबाग चौराहा या रायल होटल चौराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा।
8-गाॅधी सेतु (1090) चौराहे से रोडवेज/सिटी बसें गोल्फ क्लब चौराहे की ओर नही जा सकेगा बल्कि यह दैनिक जागरण, सिकन्दरबाग चैराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा।
9-पाॅलीटेक्निक चौराहे से रोडवेज/सिटी बसें गोमतीनगर, डिगडिगा चौराहा, समतामुलक चौराहा, गाॅधी सेतु(1090) चौराहा, गोल्फ क्लब, बन्दरियाबाग चौराहा की ओर नही जा सकेगे बल्कि यह बादशाहनगर, महानगर, संकल्पवाटिका, हजरतगंज, हुसैनगंज होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगें।
10-कमता शहीद पथ तिराहे से बड़े वाहन (रोडवेज/सिटी बसें) न्यू हाईकोर्ट मोड़ (सर्विस रोड) की ओर नही जा सकेगे बल्कि सुषमा हास्पिटल, पाॅलीटेक्निक चौराहा या विजयीपुर अण्डरपास, शहीदपथ होते हुये अपने गन्तव्य को जा सकेगें।
दिनांक-29.06.2021 को समय प्रातः 09.00 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक छोटे/बड़े वाहनों की डायवर्जन व्यवस्था निम्नवत् रहेगी-
(1)-छोटे वाहनो का डायवर्जन व्यवस्थाः-
1-बन्दरियाबाग चौराहे से सामान्य यातायात राजभवन की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात गोल्फ क्लब चौराहा या लालबत्ती, लालबहादुर शास्त्री तिराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा।
2-डीएसओ चौराहे से सामान्य यातायात राजभवन की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात पार्क रोड या सिसेण्डी तिराहा, लालबहादुर शास्त्री तिराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा।
3-हजरतगंज चौराहे से सामान्य यातायात विधानसभा के सामने, लोकभवन, राॅयल होटल चौराहे की ओर नहीं जा सकेगा बल्कि यह यातायात मेफेयर तिराहा या पार्क रोड होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा।
4-राॅयल होटल चौराहे से सामान्य यातायात विधानसभा के सामने, हजरतगंज चौराहे की ओर नहीं जा सकेाग, बल्कि यह यातायात सिसेण्डी तिराहा, लालबहादुर शास्त्री, लालबत्ती चौराहा या हुसैनगंज होकर अपेन गन्तव्य को जा सकेगा।
5-लालबाग सुपर मार्केट चौराहे से सामान्य यातायात लोकभवन गेट नं0-07, 08, राॅयल होटल चौराहे की ओर नहीं जा सकेगा बल्कि यह यातायात लालबाग चौराहा या डाॅक्टर सूजा रोड, हुसैनगंज चौराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा।
6-अमौसी वीआईपी मोड़ से आने वाला सामान्य यातायात अमौसी एयरपोर्ट (बैरियर) तिराहे से अमौसी वीआईपी गेट की ओर नही जा सकेगे बल्कि यह तिराहे से दाहिने इण्टर नेशनल/डोमेस्टिक होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगें।
(2)-भारी/बडे वाहनों की डायवर्जन व्यवस्था:-
1-कुॅवर जगदीश (यदुनाथ चैक) चौराहे से करियप्पा, लालबत्ती, बन्दरियाबाग, राजभवन, कटाईपुल, अहिमामऊ की ओर वाहन(रोडवेज/सिटी बसें) नही जा सकेगे बल्कि यह केकेसी, हुसैनगंज, हजरतगंज, सिकन्दरबाग या बंगलाबाजार, तेलीबाग होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगें।
2-अहिमामऊ शहीदपथ पुल चौराहे से कटाईपुल चौराहे की ओर आने वाले बड़े वाहन (रोडवेज/सिटी बसें) लालबत्ती चौराहा, बन्दरियाबाग, राजभवन, शहीद पथ होते हुये अमौसी एयरपोर्ट की ओर नही जा सकेगे बल्कि यह अहिमामऊ चौराहे से दाहिने शहीद पथ पर चढ़कर गोमतीनगर होते हुये अपने गन्तव्य को जा सकेगें।
3-बन्दरियाबाग चौराहे से आने वाले वाहन (रोडवेज/सिटी बसें) राजभवन की ओर नही जा सकेगा बल्कि यह लालबत्ती चौराहा या गोल्फ क्लब चौराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा।
4-हजरतगंज चौराहे से आने वाले वाहन (रोडवेज/सिटी बसें) डीएसओ चौराहा, राजभवन की ओर नही जा सकेगा बल्कि यह सिकन्दरबाग चौराहा या रायल होटल चौराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा।
5-गाॅधी सेतु (1090) चौराहे से रोडवेज/सिटी बसें गोल्फ क्लब चौराहे की ओर नही जा सकेगा बल्कि यह दैनिक जागरण, सिकन्दरबाग चौराहा, चिरैयाझील, कैसरबाग, हुसैनगंज चौराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा।
6-केकेसी ठाकुर ट्रांसपोर्ट तिराहे से रोडवेज सिटी बसें हुसैनगंज, हजरतगंज चौराहे की ओर नहीं जा सकेगी, बल्कि यह बसें लोको चौराहा, कुंवर जगदीश चौराहा, कैण्ट या हुसैनगंज चौराहे से बांए कैसरबाग होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगी।
7-पाॅलिटेक्निक चौराहे से रोडवेज/सिटी बसें गोमतीनगर, डिगडिगा चैराहा, समतामुलक चौराहा, गाॅधी सेतु(1090) चौराहा की ओर नही जा सकेगे बल्कि यह बादशाहनगर, महानगर, संकल्पवाटिका, सिकन्दरबाग चैराहा, चिरैयाझील, कैसरबाग, हुसैनगंज होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगें।
8-कमता शहीद पथ तिराहे से बड़े वाहन (रोडवेज/सिटी बसें) अहिमामऊ शहीद पथ की ओर नही जा सकेगे बल्कि यह सुषमा हास्पिटल, पाॅलिटेक्निक चौराहा या मटियारी इन्दिरानहर पुल, बाराबंकी, हैदरगढ़ होते हुये अपने गन्तव्य को जा सकेगें।
9-कानपुर की तरफ से आने वाले भारी वाहनो को जुनाबगंज मोड़ थाना बन्थरा, सरोजनीनगर, कानपुर रोड अमौसी एयरपोर्ट शहीद पथ की ओर नही आ सकेगें, बल्कि यह वाहन मोहनलालगंज, गोसाईगंज या कटिबगिया, मोहान रोड़, बुद्वेश्वर होकर अपने गतंव्य को जा सकेगें।
10-शहीद पथ मोड कानपुर रोड से शहीद पथ होते हुये अहिमामऊ शहीद पथ या अमौसी एयरपोर्ट की ओर नहीं जा सकेगे बल्कि यह बाराबिरवा चौराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगें।
11-बुद्वेश्वर चौराहे की ओर आने वाले भारी वाहन बाराबिरवा चौराहे, अमौसी एयरपोर्ट की ओर नही आ सकेगें बल्कि यह वाहन तिकोनिया तिराहा (बुद्वेश्वर चौराहा) से मोहान रोड, कटी बगिया होकर अपने गंतव्य को जा सकेगें।
12-रायबरेली रोड की तरफ से आने वाले भारी वाहन मोहनलालगंज कस्वा तिराहे से पीजीआई, उतरेठिया शहीदपथ की ओर नही आ सकेंगें बल्कि यह वाहन जुनाबगंज, कटी बगिया मोहान रोड या गोसाईगंज हैदरगंढ होकर अपने गंतव्य को जा सकेगें।
13-सुल्तानपुर रोड की ओर से आने वाले भारी वाहन गोसाईगंज कस्बा तिराहे से अहिमामऊ शहीद पथ पुल की ओर नही आ सकेगें बल्कि यह वाहन हैदरगढ़, बाराबंकी या मोहनलालगंज, जुनाबगंज, कटीबगिया होकर अपने गंतब्य को जा सकेगें।
नोटः-1-वीवीआईपी आवागमन के दौरान आवागमन मार्ग पर किसी प्रकार के वाहन/ठेले-खुमचे आदि नही रहेगें।
2-सामान्य यातायात हेतु प्रदान डायवर्जन मार्ग के अतिरिक्त यदि किसी जन-समान्य की चिकीत्सकीय अपरिहार्यता की स्थिति में वैकल्पिक मार्ग के आभाव में प्रतिबन्धित मार्ग पर भी एम्बुलेन्स इत्यादि को ट्रैफिक पुलिस/स्थानीय पुलिस द्वारा वीवीआईपी कार्यक्रम के दौरान अनुमन्य रहेगा। इसके लिए ट्रैफिक कन्ट्रोल नंम्बर-6389304141, 6389304242, 9454405155 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
टाइम्स सामान्य से अधिक लिखते हैं।
उपायुक्त यातायात पुलिस
लखनऊ

Previous articleKgmu को मिली 10 बीएलएस एम्बुलेंस
Next articleKgmu शिक्षक संघ के महासचिव पद पर प्रो. संतोष तीसरी बार निर्विरोध चुने गए

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here