ड्यूटी के दौरान जान गंवाने वाले कोरोना वारियर्स के आश्रितों को तीन दिन में सभी भुगतान

0
959

 

Advertisement

 

मृतकों के आश्रितों के अनुमन्‍य देय के भुगतान में देरी बर्दाश्‍त नहीं – योगी

 

लखनऊ-  फर्ज पर कुर्बान होने वाले कोरोना वारियर्स और फ्रंट लाइन वर्कर्स के आश्रितों को तीन दिन में सभी अनुमन्‍य भुगतान किए जाएंगे। सोमवार को अफसरों के साथ उच्‍च स्‍तरीय बैठक में सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने ये निर्देश जारी किए हैं। योगी ने अफसरों को हिदायत दी है कि मृतक आश्रितों के अनुमन्‍य देय भुगतानों में लेट लतीफी बर्दाश्‍त नहीं की जाएगी।
सीएम ने मृतक आश्रितों को भुगतान की प्रक्रिया में देरी पर गृह विभाग की कार्य प्रणाली पर नाराजगी जाहिर की है। उन्‍होंने कहा कि कोरोना के दौरान लोगों की सेवा करते हुए जान गंवाने वाले कर्मचारियों के परिजनों के साथ सरकार मजबूती से खड़ी है। उन्‍होंने कहा कि कोरोना काल के दौरान फ्रंट लाइन में काम करने वाले जितने भी कर्मचारी हैं। उनके अवशेषों का भुगतान तीन दिन में कर दिया जाए।

मुख्‍यमंत्री ने निर्देश दिए कि कोरोना संक्रमण के दौरान फ्रंटलाइन पर काम करने वाले कर्मचारियों के सभी अवशेषकों का भुगतान समय पर किया जाए। इस काम को प्राथमिकता के आधार पर सभी विभाग करें। उन्‍होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के दौरान जिन फ्रंटलाइन वर्करों ने अपनी जान गंवाई है। उनके मृतक आश्रितों को नौकरी दिए जाने की प्रक्रिया तीन में शुरू कर दी जाए। इसके अलावा उन कर्मचारियों के जो भी अवशेष व मानदेय बकाया हो, उसका भुगतान तीन दिन के भीतर कर दिया जाए। मुख्‍यमंत्री ने कहा सरकार फ्रंटलाइन वर्करों का हर तरह से ख्‍याल रख रही है। इससे पहले फ्रंटलाइन वर्करों का वैक्‍सीनेशन कार्य भी सबसे पहले कराया गया है।

Previous articleलोहिया संस्थान :हाईटेक इलाज के साथ रिसर्च भी होगा एडवांस न्यूरो साइंस सेंटर में
Next articlePGI के संविदा कर्मियों ने निदेशक का घेराव कर जताया विरोध

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here