लखनऊ। समाजवादी सांसद आजम खान की हालत क्रिटिकल हो गई है, वह मेदांता हॉस्पिटल के आईसीयू में भर्ती है। इलाज कर रहे डॉक्टरों की टीम ने चेस्ट इन्फेक्शन के अलावा किडनी में भी असर देखा गया है। डॉक्टरों के अनुसार आजम खान की हालत क्रिटिकल किंतु स्थिर बनी हुई है। विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम उनके स्वास्थ्य पर निगरानी बनाए हुए।
मेदांता हॉस्पिटल के निदेशक डॉ राकेश कपूर ने बताया कि सांसद आजम खान के फेफड़ों में पोस्ट कोविड फाइब्रोसिस और कैविटी के चलते चेस्ट इन्फेक्शन पाए जाने के बाद उनकी किडनी पर भी असर पाया गया है। नेफ्रोलॉजी के विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने इलाज शुरू कर दिया गया है, आज भी उनको तीन से पांच लीटर ऑक्सीजन की आवश्यकता पड़ रही हैं।
उनको आईसीयू में क्रिटिकल केयर एवं नेफ्रोलॉजी टीम की निगरानी में रखा गया है। उनकी तबियत अभी क्रिटिकल है, परन्तु नियंत्रण में है ।
वही मो. अब्दुल्ला खान की स्थिर बनी है और वह कोविड नेगेटिव हो गए है, लेकिन फिर भी उन्हें डॉक्टरों की निगरानी में वार्ड में रखा गया है।
बताते चलें कि नौ मई को समाजवादी पार्टी के संसद सदस्य 72 वर्षीय मो. आज़म खान और उनके सुपुत्र मो. अब्दुल्ला खान को कोरोना संक्रमण के कारण मेदांता हॉस्पिटल लखनऊ में इलाज के लिए भर्ती किया गया था।