प्रदेश में 1,71,198 स्‍वास्‍थ्‍यकर्मियों का हुआ कोविड टीकाकरण

0
730

आज 2.20 लाख हेल्‍थ वर्कस को लगेगा कोविड का टीका*
*प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्‍या में तेजी से आई गिरावट*
*31 जनवरी को पल्‍स पोलियो अभियान की शुरूआत*

Advertisement

*लखनऊ।‍ मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यानाथ के दिशा निर्देशानुसार कोविड टीकाकरण अभियान के तहत प्रदेश में गुरुवार को
1,71,198 स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन लगाई गई। देश के सर्वाधिक जनसंख्‍या वाले उत्‍तर प्रदेश में शुक्रवार को 2.20 लाख हेल्‍थ वर्कस को टीका लगाया जाएगा। इन दो दिनों में टीकाकरण के बाद जो 2.80 लाख हेल्थ वर्कर बचेंगें, उन्हें चार व पांच फरवरी को टीका लगाया जाएगा।
वृहद टीकाकरण अभियान के तहत प्रदेश में सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक 2,311 सेंशन चलाए गए वहीं शुक्रवार को जिन 2.20 लाख हेल्‍थ वर्कस को कोरोना का टीका लगाया जाएगा उसके लिए 2100 सत्र चलाए जाएंगे। प्रदेश में कोरोना वायरस को मात देने वाली योगी सरकार ने न सिर्फ सर्वाधिक स्‍वास्‍थ्‍यकर्मियों का टीकाकरण कर दूसरे राज्‍यों के समक्ष नजीर पेश की है बल्कि कोरोना काल में सबसे ज्‍यादा जांच करने वाले उत्‍तर प्रदेश में कांटेक्‍ट ट्रेसिंग और ‘सर्विलांस’ के जरिए कोरोना वायरस की चेन को तोड़ वायरस पर काबू पाने में अदभुत सफलता हासिल की है। यह भी एक रिकॉर्ड है कि 24 करोड़ की आबादी वाले प्रदेश में सर्विलांस टीमें 18 करोड़ आबादी तक पहुंच चुकी हैं।

*एक्टिव केसों की संख्‍या में तेजी से हुई गिरावट*
पिछले 24 घंटों में जहां प्रदेश में केवल 251 नए मामले सामने आए तो वहीं 380 कोविड मरीज स्‍वस्‍थ्‍य होकर डिस्‍चार्ज हुए। प्रदेश में अब छह हजार से कम एक्टिव केस हैं। प्रदेश में रोजाना डेढ़ लाख से ज्‍यादा निशुल्‍क कोविड टेस्‍ट किए जा रहे हैं। इस तरह पौने तीन करोड़ से अधिक कोविड टेस्‍ट का आकड़ा पार करते हुए देश में सर्वाधिक जांच करने वाला प्रदेश यूपी बन गया है। बता दें कि टीकाकरण अभियान के तहत सबसे ज्‍यादा टीकाकरण उत्‍तर प्रदेश में किए गए हैं। प्रदेश में ग्रुप टेस्टिंग, कोल्‍ड चेन, हेल्‍पडेस्‍क, कांटेक्‍ट ट्रेसिंग, टीकाकरण के जरिए कोरोना को मात दी जा रही है।

*31 जनवरी से शुरू होगा पल्‍स पोलियो अभियान*
प्रदेश में पोलियो की ड्राप को पांच साल तक के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी। पल्‍स पोलियो अभियान के तहत प्रदेश में 0 से पांच साल तक के बच्‍चों को पोलियो पिलाई जाएगी।

Previous articleयूपी बनेगा इलेक्ट्रिक वाहन मैन्युफैक्चरिंग हब: मुख्यमंत्री
Next articleतीसरे चरण का वैक्सीनेशन अभियान सफल होने का दावा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here