IIT-BHU में हिंदी से होगी शुरुआत
NEWS- भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) और राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) शैक्षणिक सत्र 2021-22 में मातृभाषा में इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों की शुरुआत करने जा रहे हैं. शिक्षा मंत्रालय ने गुरुवार को एक प्रेस बयान जारी करके यह जानकारी दी.
शिक्षामंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया यह निर्णय नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) के अनुरूप है, जिसमें जहां तक संभव हो हर किसी के लिए मातृभाषा में शिक्षा लेना संभव बनाने पर जोर दिया गया है.
मातृभाषा में शिक्षा प्रदान करने की व्यवस्था अगले शैक्षणिक सत्र से लागू होगी. कुछ आईआईटी और एनआईटी को इसके लिए सूचीबद्ध किया जा रहा है.
सरकार संस्थानों की सूची बना रही-
फैसले के बारे में बात करते एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आईआईटी, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में हिंदी में इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम शुरू होंगे. अधिकारी ने कहा, ‘फिलहाल मातृभाषा में इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम शुरू करने के लिए हमने आईआईटी बीएचयू का चयन किया है. आने वाले दिनों में अन्य आईआईटी और एनआईटी की सूची तैयार कर ली जाएगी.’