TGT व PGT भर्ती का 29 अक्टूबर को जारी विज्ञापन को किया निरस्त

0
712

 

Advertisement

 

NEWS-  प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड चयन बोर्ड ने टीजीटी व पीजीटी भर्ती का 29 अक्टूबर को जारी किए गए विज्ञापन को किया निरस्त.
संजय सिंह व अन्य की याचिका पर 26 अगस्त को पारित सुप्रीम कोर्ट के आदेश के आधार पर किया निरस्त.
एक ही परीक्षा में तदर्थ शिक्षक और फ्रेश अभ्यर्थियों को भिन्न भिन्न अंक देने की त्रुटिपूर्ण व्यवस्था में सुधार करने का दिया हवाला.
जीव विज्ञान विषय को विज्ञापन शामिल करने की भी कही गई है बात.
चयन बोर्ड ने जल्द ही नया विज्ञापन जारी करने की भी कही बात.
अब तक ऑन लाइन आवेदन कर चुके अभ्यर्थियों को दोबारा नहीं करना होगा आवेदन.
चयन बोर्ड की गूगल हैंगआउट ऐप से हुई वर्चुअल बैठक में लिया गया फैसला.
अब तक तीन लाख अभ्यर्थियों ने कराया है पंजीकरण.
एक लाख दस हजार ने किया है आवेदन.
यूपी माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के उप सचिव नवल किशोर ने विज्ञप्ति जारी कर दी

Previous articleशिशु मृत्युदर में कमी के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने की कोशिश
Next article– बुखार, खांसी, थकान व आँखों में जलन/खुजलाहट, डाक्टर से करें संपर्क

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here