pulse oximeter खरीद की जांच SIT करेगी

0
776

लखनऊ- प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सुल्तानपुर तथा गाजीपुर समेत कुछ अन्य जिलों की ग्राम पंचायतों में पल्स आक्सीमीटर तथा इन्फ्रारेड थर्मामीटर की बाजार मूल्य से अधिक दर पर खरीद किए जाने के मामले की जांच के लिये एसआईटी के गठन के निर्देश दिए हैं
सरकार ने यह एसआईटी अपर मुख्य सचिव राजस्व विभाग श्रीमती रेणुका कुमार की अध्यक्षता में गठित की है जिसमें सचिव चिकित्सा शिक्षा विभाग अमित गुप्ता तथा सचिव नगर विकास एवं एमडी जल निगम विकास गोठलवाल को को सदस्य नामित किया गया है। एसआईटी पूरे प्रकरण की जांच कर 10 दिन में अपनी रिपोर्ट सरकार को देगी।
गौरतलब है कि सरकार द्वारा कोविड-19 की रोकथाम के लिये प्रत्येक ग्राम पंचायत में पल्स आक्सीमीटर, इन्फ्रारेड थर्मामीटर तथा सेनेटाइजर का एक सेट राज्य वित्त आयोग की धनराशि से क्रय किए जाने के निर्देश 23 जून को दिये थे। सुल्तानपुर और गाजीपुर के साथ कुछ अन्य जिलों में कुछ ग्राम पंचायतों में बाजार मूल्य से अधिक इन उपकरणों को क्रय किए जाने की जानकारी शासन को प्राप्त हुई थी।

Advertisement
Previous articleकरीना कपूर को बेहद हॉट लगती है यहअभिनेत्री
Next articleस्वास्थ्य अधिकारी सहित 917 में कोरोना संक्रमित

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here