कोरोना कहर :142 संक्रमित मरीज

0
652

लखनऊ। कोरोना संक्रमण आवासीय कॉलोनी में तेजी से बढ़ता जा रहा है। राजधानी के विभिन्न क्षेत्रों में 142 संक्रमित मरीज मिले हैं। इनमें इंदिरा नगर ,गोमती नगर, अलीगंज आदि आवासीय कालोनियों में मरीजों की संख्या ज्यादा है।

Advertisement

आज लखनऊ में कोरोना वायरस के सम्बन्ध में सर्विलान्स एवं कान्टेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर 973 लोगो के सैम्पल टीम द्वारा लिये गये है एवं जाॅच हेतु के0जी0एम0यू0 भेजे गये। इंदिरा नगर 10 गोमती नगर विस्तार 3 विकासनगर 3 आशियाना 8 निराला नगर 1 कैंट 4 मॉडल हाउस 2 अलीगंज 12 कल्याणपुर 2 राजेंद्र नगर 3 सुल्तानपुर रोड 1 उदय गंज 1 खदरा 2 रिवर बैंक कॉलोनी1 लाल कुआं 2 मानस नगर 2 चिनहट 4 हजरतगंज 4 जानकीपुरम 4 उतरेठिया 1 फैजाबाद रोड 2 राजाजीपुरम 5 बालागंज 3 एलडीए कॉलोनी कानपुर रोड 5 आलमबाग 5 एआईएम रोड 2 सीतापुर रोड 3 पुराना हैदराबाद 1 रायबरेली रोड2 कल्याणपुर 4 गोमती नगर 9 पूरब गांव 1 पीरनगर 3 मेहंदी गंज 1 मवैया एक सुशांत गोल्फ सिटी 2 गुडंबा 3 वृंदावन 2 हुसैनाबाद 1 कैसरबाग 1 ठाकुरगंज 2 सुंदर बाग 1 शारदा नगर 1 टिकैत गंज 1 चौक 4 कृष्णा नगर 3 पारा 4 मोहनलालगंज 3 मड़ियाओं 4 इत्यादि स्थानों पर पाजिटिव रोगी पाये गये।
आज कुल 56 रोगियों को स्वस्थ होने के उपरान्त डिस्चार्ज किया गया। साथ ही 68 क्षेत्रो को कन्टेनमेन्ट जोन बनाये जाने एवं 73 कन्टेनमेन्ट जोन हटाये जाने हेतु जिलाधिकारी को पत्र प्रेषित किया गया।

Previous articleखुद के इलाज के लिए जंग लड़ रहे कोरोना वारियर्स
Next articleअपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने किया सीएमओ कार्यालय का निरीक्षण

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here