लखनऊ । पीजीआई के राजधानी कोविड-19 हॉस्पिटल यह सभी विस्तार फुल हो गए हैं । 200 से ज्यादा बिस्तर वाला यह अस्पताल अब मरीजों को दूसरे अस्पतालों के लिए रेफर कर रहा है । बताते चलें राजधानी कोविड 19 के अस्पताल में कोरोना संक्रमण के गंभीर मरीजों की जनसंख्या दिन प्रति दिन बढ़ती जा रही है और कई मरीजों को भर्ती का इन्तजार करना पड रहा है।
Advertisement
बुधवार को यहां पर सभी बिस्तर फुल हो जाने के कारण भर्ती नहीं हो पा रही है। बताते चलें कोरोना संक्रमण से गंभीर मरीजों को मरीजों को राजधानी तथा अन्य जनपदों के सरकारी हॉस्पिटल व निजी हॉस्पिटल यहां रेफर भेज देते हैं।