लखनऊ समेत 15 जिले 25 मार्च तक लाकडाउन

0
583

लखनऊ। कोरोना वायरस पर प्रभावी नियंत्रण पाने की कवायद के तहत प्रदेश सरकार ने लखनऊ समेत राज्य के 15 जिलों को लाकडाउन कर दिया है। श्री योगी ने रविवार को बताया कि राज्य की जनता की सुरक्षा सर्वोपरि है और इसे ध्यान रखते हुये लखनऊ, वाराणसी, गोरखपुर, कानपुर, मेरठ, बरेली, आगरा, प्रयागराज, गाजियाबाद, नोएडा, अलीगढ़, सहारनपुर, लखीमपुर, आजमगढ़, और मुरादाबाद जिले को 23 से 25 मार्च के बीच लॉकडाउन कर दिया गया है।
उन्होने बताया कि जिन जिलों में कोरोना वायरस से पीड़ति लोग मिले हैं वहां विशेष निगरानी के निर्देश दिये गए हैं। इन जिलों में किसी प्रकार की गतिविधियां नहीं होंगी। बाजार और दुकाने बंद रहेंगी।

Advertisement

सीएम ने जनता कफ्र्यू की अवधि को सुबह तक बढाने के निर्देश दिये हैं। उन्होने जनता से अपील की है कि वे इस दौरान अपने घरों में रहें और इस तरह के कड़े फैसलों के लिये खुद को तैयार रखें। श्री योगी ने कहा कि प्रदेश में जरूरी चीजों की कमी नहीं होने दी जायेगी और कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ सरकार कडी कार्रवाई करेगी। जनता कफ्र्यू के दौरान पुलिस के जवान गश्त तेज रखेंगे। इस बीच श्री योगी ने कोरोना वायरस के दुष्प्रभाव के बीच अपनी सेहत की परवाह न करते हुए आम जनमानस की सेवा में संलग्न चिकित्सा कर्मियों, सफाई कर्मियों, पुलिस कर्मियों आदि के प्रति आभार ज्ञापन स्वरूप में घंटनाद किया। उन्होने गोरखनाथ मंदिर स्थित अपने आवास की बालकनी से घंटा बजाकर कोरोना से बचाव में लगे कर्मियों की हौसला आफजाई की।

इससे पहले अधिकृत सूाों ने बताया था कि कोरोना के संक्रमण से बचाव के तहत उच्च अधिकारियों की बैठक में राज्य के सात जिलों में जहां कोरोना पाजीटिव मरीज पाये गये हैं, 31 मार्च तक इमरेजेंसी सेवाओं को छोड़ कर अन्य सभी सेवायें बाधित करने का फैसला लिया है। बाद में श्री योगी ने इसमे परिवर्तन करते हुये लाकडाउन की सीमा सात जिलो से बढाकर 15 कर दी और समयावधि 31 मार्च से घटाकर 25 मार्च कर दी। इस दौरान खाद्य पदार्थ समेत अन्य जरूरी चीजें उपलब्ध रहेंगी।

उन्होने बताया कि इस दौरान लखनऊ में मेट्रो रेल संचालन भी नहीं होगा। देश भर में रेल सेवायें पहले से ही 31 मार्च तक बाधित कर दी गयी है। यूपी रोडवेज की अंर्तराज्यीय सेवायें भी इस अवधि में उपलब्ध नहीं होंगी।
सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंाी के प्रमुख सचिव सभी राज्यों के मुख्य सचिवों के साथ हुयी बैठक के बाद यह फैसला लिया गया कि प्रभावित जिलों में गैर जरूरी यातायात साधनों पर प्रतिबंध लगाने की जरूरत है ताकि कोरोना के संक्रमण के विस्तार को रोका जा सके।

बताते चले कि प्रदेश में कोरोना से संक्रमित 28 मरीज पाये गये है जिनमें आगरा और लखनऊ में आठ-आठ , नोएडा में सात, गाजियाबाद में दो मरीज शामिल है। इसके अलावा लखीमपुर खीरी, मुरादाबाद और वाराणसी में एक एक संदिग्ध पर कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। हालांकि इन मरीजो में 11 पूरी तरह स्वस्थ हो चुके है।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleराधे में जबरदस्त एक्शन करेंगे सलमान
Next articleइमरजेंसी में ब्लड जांच होना नामुमकिन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here