लखनऊ। लगातार मिल रही खामियों आैर शिकायतें पर शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने स्वास्थ्य महानिदेशालय का औचक निरीक्षण किया। स्वास्थ्य मंत्री के पहुंचते ही स्वास्थ्य भवन में अफरा-तफरी मच गयी। स्वास्थ्य मंत्री ने पूरे स्वास्थ्य महानिदेशालय का निरीक्षण किया। मौके पर ही रजिस्टर भी चेक किये और परिसर में सफाई व्यवस्था व अन्य गड़बड़ियां मिलने पर अधिकारियों सहित कर्मचारियों को फटकार भी लगायी।
स्वास्थ्य मंत्री के पहुंचने की सूचना मिलते ही महानिदेशालय में गेट से लेकर अधिकारियों, कर्मचारियों के सेक्शन में हड़कम्प मच गया। जगह- जगह लगे फाइलों के ढेर व मेज पर बिखरे दस्तावेज ठीक किये जाने लगे। लिफ्ट से लेकर गलियारे तक साफ -सफाई होने लगी। महानिदेशालय पहुंचते ही महानिदेशालय के अधिकारी आवभगत में लग गये। स्वास्थ्य मंत्री ने महानिदेशालय परिसर घूमते हुए पूरा व्यवस्था को समझा। निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री बनने के बाद अभी तक उनका स्वास्थ्य भवन का दौरा नहीं हुआ था।
यहां पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि वह महानिदेशालय का पूरा सेटअप देखने के लिए अधिकारियों समेत कर्मचारियों के कार्यो के बारे में जानकारी हासिल करने के लिए यहां पहुंचे हैं। महानिदेशालय में जगह- जगह पान की पीक व गंदगी को देख कर उन्होंने अधिकारियों को सफाई व्यवस्था चाक- चौंबद करने के निर्देश दिये। उन्होंने अधिकारियों व कर्मचारियों के रजिस्टर भी चेक किये। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि तबादलों से लेकर तैनाती को लेकर पारदर्शिता बरती जाए। उन्होंने अधिकारियों का निर्देश दिये कि फाइलों का निस्तारण तय सीमा में कर दिया जाए।
बताते चले कि आए दिन स्वास्थ्य महानिदेशालय की कमियां को लेकर शिकायतें होती रहती हैं। मगर यहां के अधिकारियों के कानों में जूं तक नहीं रेंगती थी आज इसी को देखते हुए खुद स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने स्वास्थ्य भवन का औचक निरीक्षण किया कमियों को बारीकी से देखा और स्वास्थ्य भवन में साफ-सफाई समेत अन्य कमियों को दूर करने के लिए अधिकारियों को आदेश दिए।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.