लखनऊ। पीजीआई में आउट सोर्सिंग के तहत संविदा पर की जा रही भर्तियों के विरोध में नर्सों ने बृहस्पतिवार को को प्रदर्शन किया। नर्सिंग स्टाफ एसोसिएशन की अध्यक्ष सीमा शुक्ला ने निदेशक का घेराव कर विरोध दर्ज कराया। एसोसिएशन ने संशोधित करियर प्रोन्नयन योजना (एमएसीपीएस), पुनर्गठन किया जाए। इसके अलावा संस्थान में चल रही आउट सोर्सिंग की भर्तियों पर तत्काल रोक लगायी जाए। बीते साल निकाली गई स्थायी भर्ती प्रक्रिया को संस्थान प्रशासन जान बूझकर रोके हुए हैं। इसके को लेकर संविदा और स्थायी कर्मचारियों में भारी आक्रोश है।
गुरुवार सुबह चार दर्जन से अधिक नर्सों ने पीजीआई निदेशक डॉ. राकेश कूपर का घेराव किया। निदेशक ने एनएसए की अध्यक्ष सीमा शुक्ला व महामंत्री सुजान सिंह समेत कई नर्सों को वार्ता के लिए बुलाया। उन्होंने नर्सों से कहा कि अगले महीने कार्यकाल खत्म होने की वजह से उनकी पॉवर सीज हो गई। लिहाजा वह कोई फैसले नही ले सकते हैं। नर्सेज का आरोप है कि संस्थान संविदा पर 13 सौ नर्सेज की भर्ती करा रहा है, तो अन्य कर्मचारियों के लंबित मुद्दे क्यों नही हल हो सकते हैं। मांगे न माने जाने पर संस्थान प्रशासन के खिलाफ 10 अक्टूबर से नर्सेज ने आन्दोलन की चेतावनी दी है।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.