लखनऊ । प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह ने आज भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली है। वे राजस्थान के राज्यपाल के सवैधांनिक पद से मुक्त होकर पुनः सक्रिय राजनीति में हिस्सा लेकर भारतीय जनता पार्टी में शामिल होकर उसे और मजबूत करने का काम करेंगे।
राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह पांच साल बाद सोमवार को फिर औपचारिक रूप से भाजपाई हो गए हैं। उन्हें भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने भाजपा मुख्यालय पर पार्टी की सदस्यता दिलाई। भले ही लोग यह मान रहे हों कि राज्यपाल की भूमिका के बाद कल्याण का भाजपा में वापसी का फैसला सामान्य है। पर ऐसा नहीं लगता। पूरी स्थितियों पर गौर करें तो इसके गूढ़ निहितार्थ हैं जो भविष्य में सामने आएंगे।
सामान्य तौर पर लगता है कि जिस तरह राम नाईक ने राज्यपाल की भूमिका से निवृत्त होने के बाद भाजपा की सदस्यता ले ली है, वैसे ही कल्याण ले रहे हैं, लेकिन कल्याण का मामला वैसा नहीं लगता। लोगों को याद होगा कि कल्याण कहा करते थे, ‘राम मंदिर के लिए एक क्या सैकड़ों सत्ता को ठोकर मार सकता हूं। एक दिन क्या सात जन्मों की सजा भुगत सकता हूं।’
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.