प्रदेश सरकार के खिलाफ कांग्रेस का लालटेन मार्च

0
691

लखनऊ :प्रदेश में भाजपा सरकार के खिलाफ लगातार कांग्रेस का प्रदर्शन जारी है कांग्रेसियों के द्वारा आज देश में बिजली दर की बढ़ोतरी को लेकर अमीनाबाद झंडे वाले पार्क से गांधी प्रतिमा तक हाथों में लालटेन लेकर पैदल मार्च निकाल कर योगी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया ।प्रदर्शन में कांग्रेसी नेता अजय कुमार लल्लू समेत कई पदाधिकारी और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए कांग्रेसी नेता अजय कुमार लल्लू ने कहा प्रदेश की भाजपा सरकार मौजूदा युग को फिर से लालटेन युग में ले जाने का काम कर रही है जिस तरह से प्रदेश में बिजली के दरों में बढ़ोतरी हो रही है ,इससे साफ जाहिर हो रहा है कि आने वाले समय में गरीब आदमी के घरों से बिजली गुल हो जाएगी ।

वहीं कांग्रेस के प्रवक्ता अशोक सिंह ने कहा कि यह सरकार गरीबों की विरोधी है इसलिए सरकार के द्वारा लगातार ऐसे फैसले लिए जा रहे हैं, जिसे गरीब क जीवन यापन करना मुश्किल हो रहा है अगर यही हालत रही तो प्रदेश समेत देश की जनता भूखमरी के कगार पर आ जाएगी । अशोक सिंह ने कहा है कि जनता त्रस्त हो चुकी है और आने वाले चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को उखाड़ फेंकेगी ।

Advertisement

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleबच्चा चोरी अफवाह की शिकार हुई महिला
Next articleANM भरेगी बैंक फॉर्म, जांचेगी बीपी तथा ब्लड शुगर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here