लखनऊ । मोहर्रम के मद्देनज़र आज एसएसपी कलानिधि नैथानी ने चौक स्थित पाटा नाला चौकी पर तमाम अधिकारियों के साथ बैठक की जिसमें SP पश्चिम सहित पुलिस अधिकारियो के साथ यह बैठक लगभग एक घंटा चली।..पुराने लखनऊ में मोहर्रम के दौरान होने वाले जुलूसो व मजलिसों को शांतिपू्र्वक तरीके से सम्पन्न कराने के लिए की गई ,जिसमे कड़ी सुरक्षा के इन्तिजाम किए जाएंगे..
इस मौक़े पर SSP कलानिधि नैथानी ने बताया कि मोहर्रम के दौरान पुराने लखनऊ में जिस तरह से सोर्स लगायी जाती थी इस साल भी उसी तरह से फ़ोर्स सुरक्षा के मद्देनज़र लगाया जाएगा.. ये ड्यूटी दो शिफ़्ट में लगायी जाएगी लगभग 60 राज पत्र अधिकारियों की ड्यूटी लगायी जाएगी ढाई हज़ार के लगभग अन्य पोस्ट लगायी जाएगी 14 कंपनी पीएसी छह कंपनी पैरा मिलेट्री और CCTV, ड्रोन कैमरा से चप्पे चप्पे पर निगरानी की जाएगी.. साथ ही कहा कि जुलूसों के दौरान विभिन्न स्कॉट विभिन्न स्थानों पर लगायी जाती है जिससे कि जुलूस को शांतिपूर्ण तरीक़े से संपन्न कराया जा सके कई जगहों पर CCTV कैमरे भी अलग से लगाए जाते हैं और सभी थानों पर एक्स्ट्रा फ़ोर्स का प्रबंध किया जाता है.. साथ ही कहा कि फ़ाइव एस अतिरिक्त मोटरसाइकिल जो के पिछले साल से शुरू किया गया था इस बार भी 70 मोटरसाइकिल इलाक़े की गलियों में सुरक्षा का जायज़ा लेंगी.. साथ ही बताया कि 50 पुलिसकर्मी बॉडी वार्म कैमरा पहनकर चलेंगे।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.