अच्छा और बुरा व्यक्ति की सोच पर निर्भरः सीएम

0
613

लखनऊ। राजधानी स्थित रिजर्व पुलिस लाइन्स में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया। यहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने दीप प्रज्वलित एवं कृष्ण भगवान की प्रतिमा पर पुष्प, माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सीएम योगी ने कहा कि 2007 में प्रदेश सरकार ने पुलिस लाइन में जन्माष्टमी के कार्यक्रमों को बंद करा दिया था। 2017 में हमने फिर से कार्यक्रमों को प्रारंभ कराया। अब सभी पुलिस लाइनों, जेलों और थानों में कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है। सीएम ने कहा कि आयोजन की एक श्रृखंला होती है। प्रयागराज में इस बार के कुंभ आयोजन को उदाहरण के तौर पर लिया जा सकता है। इस बार का अयोध्या की दीपोत्सव हो, प्रयागराज का कुंभ हो या बरसाना की होली के आयोजन हों, कोई खामी नहीं निकाल पाया है। इस तरह के आयोजनों ने समय-समय पर यह प्रमाणित किया है।

इस दौरान पुलिस मार्डन स्कूल के बच्चों ने सरस्वती वंदना और सांसकृतिक नृत्य पेश किया। इसके बाद कृष्ण की बाल-लीलाओं पर झांकी प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, महेंद्र सिंह, मोहसिन रजा, चेतन चौहान मौजूद रहे। इस दौरान सीएम योगी ने पुलिस लाइन के बच्चो द्वारा प्रस्तुत किये गए कार्यक्रम की प्रशंशा करते हुए 51 हजार की धन राशि उपहार स्वरूप भेट की करते हुए कहा वास्तव में अच्छा और बुरा, व्यक्ति की सोच पर निर्भर करता है। अच्छा सोचते हैं तो अच्छा परिणाम देने की क्षमता रखते हैं। पर्व और त्योहारों की जो हमारी लम्बी परंपरा है, ये हम सबको भारत की प्राचीनता और एक समृद्ध परंपरा का एहसास कराती है। भगवान विष्णु के अवतारों की जो एक परंपरा है, अगर आप इसको देखेंगे तो मानवीय विकास की उच्चतम् परंपराओं में से एक इसको जाना जाता है। वास्तव में हमारे पर्व और त्योहार हर्ष और उल्लास की अनुभूति कराते हैं। यहां न कोई छोटा है न ही कोई बड़ा है।

Advertisement

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleराशिफल – शनिवार, 24 अगस्त 2019
Next articleपूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली का निधन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here