लखनऊ। पूरे भारत में कल यानी 12 अगस्त को ईदुलजुहा यानी बक़रीद का त्योहार मनाया जाएगा जिसको लेकर राजधानी लखनऊ में भी काफ़ी रौनक देखने को मिल रही है .. वही जगह जगह बकरा मंडी सजी हुई है जिसमें तरह तरह की नस्ल के बकरे मौजूद है और लोग बक़रीद की तैयारियों में जुटे हुए हैं।
अगर बात करें बकरे की तो राजधानी लखनऊ में ख़ासकर पुराने लखनऊ में काफ़ी बड़ी बकरा मंडी मेंदही घाट के पर लगायी गई है जहाँ पर लगभग 50, हज़ार से ज़्यादा बकरे मौजूद है .. वहीं राजधानी लखनऊ के लोग बक़रीद के चलते ही सीवई, बकरा और तरह तरह की खरीदारियों में मसरूफ़ नज़र आ रहे हैं.. बकरो के साथ साथ कई जगह पर भेड़ और दुंबे भी देखने को मिले जिनकी मार्केट में काफ़ी ज़्यादा डिमांड और पैसा भी उतना ही बड़ा है.. बकरा विक्रेता से बीत की तो बताया बकरा मंडी में 10 हजार रु से लेकर 10 लाख तक के बकरो की कीमत ..
मंडी में बकरों की अनेक प्रजातीय के मौजूद है जिसमे जमुना पारी , दुम्बा, कश्मीरी लिलिपुट,पहाड़ी बकरा,अजमेरी बकरा मौजूद है.. वहीं बकरा विक्रेता का कहना है कि इस बार क्योंकि मार्केट में काफ़ी ज़्यादा संख्या में बकरा मौजूद है जिसकी वजह से ग्राहक उतना पैसा नहीं देना चाहता क्योंकि सस्ते में बकरा उसे मिले जा रहा है जिसकी वजह से जो किसान बकरे को पाल पोस कर लाते हैं उनको काफ़ी ज़्यादा नुक़सान भी उठाना पड़ा रहा है.. हालाँकि मार्केट में 8000 से नीचे कोई भी बकरा देखने को नहीं मिला..
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.