लखनऊ। समाजवादी पार्टी के संस्थापक व सांसद मुलायम सिंह यादव की तबियत अचानक बिगड़ जाने पर रविवार को उन्हें गोमती नगर स्थित डा. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती कराया गया है। लोहिया संस्थान के निदेशक डा. ए के त्रिपाठी ने बताया कि उन्हें शुगर लेबल बढ़ने से तबियत बिगड़ने पर भर्ती कराया गया है। उनका इलाज मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. भुवन तिवारी के साथ अन्य विशेषज्ञों की टीम इलाज कर रही है।
निदेशक डा. एके त्रिपाठी ने बताया कि मुलायम सिंह की तबियत बिगड़ने पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. भुवन तिवारी को प्राथमिक जांच के लिए भेजा गया। डा. तिवारी ने प्राथमिक जांच में शुगर लेबल बढ़ा होना पाया। बेहतर इलाज के लिए उन्हें लोहिया संस्थान में भर्ती करा दिया गया। निदेशक डा. त्रिपाठी ने बताया कि उनका इलाज विशेषज्ञ डाक्टरों की टीम कर रही है। उन्हें संस्थान के प्राईवेट कमरे में भर्ती किया गया है। बताया विशेषज्ञों की टीम ने शुगर लेबल बढ़ने के साथ ही हाइपरटेंशन के लक्षण भी मिले है। फिलहाल निदेशक डा. त्रिपाठी के मुताबिक उनकी हालत में सुधार है।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.