लखनऊ। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बृहस्पतिवार सुल्तानपुर रोड पर स्थित रजमन चौकी के पास सुबह सड़क पर जख्मी पड़े फौजी को देखकर अपनी फ्लीट रुकवा दी। यहां पूर्व सीएम अपनी गाड़ी से उतर घायल फौजी की हालत गंभीर बताकर उसे अपनी सरकारी गाड़ी से सिविल अस्पताल भिजवाया। यहां इमरजेंसी में प्राथमिक उपचार बाद उसे डिस्चार्ज कर दिया गया। पूर्व सीएम के इस कार्य को देखकर वहां खड़े लोगों ने सराहना की।
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सुबह करीब 11 बजे अपने आवास से पार्टी दप्तर जा रहे थे। गोसाईगंज के रजमन चौकी के पास जैसे ही फ्लीट पहुंची, उन्होंने वहां सड़क पर लगी भीड़ को देखा। उन्होंने फ्लीट रुकवाकर मामले की जानकारी लेने के लिए अपने सुरक्षाकर्मी को भेजा। फ ौजी के घायल होने की सूचना पर वह खुद वहां पहुंचे।
उन्होंने फ्लीट में शामिल एक वाहन से फ ौजी धर्मेंद्र कुमार को सिविल अस्पताल भिजवाया दिया। करीब 11:30 बजे सरकारी जीप फौजी को लेकर इमरजेंसी पहुंची। इससे पहले पूर्व सीएम के जरिए मरीज भेजे जाने की जानकारी पर कर्मचारियों ने फौजी को गेट पर से लेकर इमरजेंसी में लेकर करके गए। डॉक्टरों की टीम ने फौजी की जांच पड़ताल करके इलाज किया। जांच कराने पर रिपोर्ट सामान्य होने पर फौजी के तीमारदारों को बुलाकर उनके सिपुर्द कर दिया। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आशुतोष दुबे ने बताया कि फौजी को मामली चोट आई थी। उसे प्राथमिक उपचार देने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.