बिना किसी भेदभाव के उच्चस्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएं सभी को उपलब्ध हो : योगी

0
670

लखनऊ – प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश की जनता को उच्चस्तरीय एवं प्रभावी स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराना राज्य सरकार की प्राथमिकता में शामिल है। यह सेवाएं गांव, गरीब और समाज के अन्तिम व्यक्ति तक हर हाल में पहुंचें, इसे सुनिश्चित करना जरूरी है। उन्होंने कहा कि स्वस्थ समाज के लिए अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं बिना किसी भेदभाव के सभी को मिलनी चाहिए।

श्री योगी आज यहां संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान में आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं से युक्त 550 शैय्याओं के विस्तार कार्यक्रम के तहत डिपार्टमेंट ऑफ इमरजेंसी मेडिसिन व किडनी ट्रांसप्लाण्ट सेण्टर के शिलान्यास एवं सेण्टर ऑफ हीपैटोबिलियरी डिजीजेज एवं ट्रांसप्लाण्टेशन, सेण्टर फॉर हिमटोलॉजी, बोनमैरो ट्रांसप्लाण्ट एवं स्टेमसेल रिसर्च सेण्टर तथा कॉलेज ऑफ मेडिकल टेक्नोलॉजी के लोकार्पण कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस संस्थान के चिकित्सकों ने अपने कार्यों व सेवाओं के माध्यम से इसे विश्वस्तरीय पहचान दिलाने का काम किया है।

Advertisement

उन्होंने कहा कि डाक्टर धरती का भगवान होता है, इसलिए यह आवश्यक है कि वह मानवीय संवेदनाओं से युक्त हो। उन्होंने कहा कि चिकित्सकों को चिकित्सीय सेवाओं के साथ-साथ शोध व अनुसंधान में सदैव अपना योगदान देना चाहिए। उन्होंने चिकित्सकों का आवान करते हुए कहा कि आम लोगों को बेहतर चिकित्सकीय सुविधाएं मिल सके, इसके लिए संस्थान द्वारा सैटेलाइट सेण्टर भी बनाए जाने की आवश्यकता है। इससे दूर-दराज के लोग, जो किन्हीं कारणों से संस्थान की सेवाओं का लाभ नहीं ले पा रहे हैं, वे भी इसके माध्यम से लाभ प्राप्त कर सकेंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाले समय में चिकित्सा के क्षेा में व्यापक बदलाव देखने को मिलेंगे, क्योंकि इसकी नींव प्रधानमंाी नरेन्द्र मोदी ने आयुष्मान भारत योजना के माध्यम से रख दी है। इस योजना से देश के 10 करोड़ गरीब परिवार लाभान्वित होंगे, जिन्हें 05 लाख रुपए का बीमा कवर मिलेगा, जिससे स्वस्थ भारत व सशक्त भारत की संकल्पना को साकार किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार की मंशा है कि सभी मण्डलों में मेडिकल कॉलेज उपलब्ध कराने के बाद प्रत्येक तीन संसदीय क्षेा में 01 मेडिकल कॉलेज व 02 जिलों में 01 मेडिकल कॉलेज अवश्य हो।

प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंाी आशुतोष टंडन ने कहा कि आज इस संस्थान के द्वितीय चरण की शुरुआत हो रही है। मुख्यमंाी संस्थान के विस्तार के लिए मार्गदर्शन प्रदान कर रहे हैं। इसका परिणाम है कि आज यहां इस संस्थान में आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं से युक्त 550 शैय्याओं का विस्तार हो रहा है। चिकित्सा शिक्षा (राज्य मंत्री) संदीप सिंह, संस्थान के निदेशक डॉ. राकेश कपूर, प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा डॉ. रजनीश दुबे ने भी सम्बोधित किया।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleआत्महत्या के यह कारण भी चर्चा में बने रहे
Next articleस्कूली छात्रा से गैंग रेप, 4 अरेस्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here