यूपी में रुचि दिखायी बड़ी फार्मा कंपनियों ने

0
776

न्यूज। प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि बड़ी फार्मा कंपनियां जैसे नोवार्टिस, ग्लैक्सो, जॉनसन और जॉनसन उत्तर प्रदेश में निवेश करना चाहती हैं। उन्होंने सभी बड़ी फार्मा कंपनियों से उत्तर प्रदेश में निवेश करने करने के लिए भी आह्वान किया। श्री सिंह ने समारोह में उत्तर प्रदेश फार्मास्यूटिकल पॉलिसी को भी प्रस्तुत किया।
श्री सिंह आज आर्गेनाईजेशन ऑफ़ फार्मासुटिकल प्रोड्यूसर्स ऑफ़ इंडिया द्वारा मुंबई में आयोजित वार्षिक समारोह में बतौर मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश फार्मास्यूटिकल पॉलिसी को प्रस्तुत कर रहे थे।

Advertisement

उन्होंने कहा कि अमेरिका की बड़ी फार्मा कंपनियां जैसे कार्डियो मेडिकल उपकरणों के लिए मेडट्रोनिक्स और जेनेरिक दवाओं के लिए माइलान कंपनी भी उत्तर प्रदेश में निवेश करने के लिए रुचि दिखा रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश का अर्थ है “असीमित संभावित भूमि।” उन्होंने कहा कि कंपनियों को हमारा पीछा करने की आवश्यकता नहीं है बल्कि उत्तर प्रदेश में निवेश कराने के लिए हम आपका पीछा करेंगे, शायद इसलिए मैं मुख्य अतिथि के रूप में इस समारोह में यहाँ उपस्थित हुआ हूँ। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश की बदलती तस्वीर के विषय में आपने मुझे इस मंच बोलने का अवसर दिया इसके लिए मैं आपका आभारी हूँ।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleबच्ची के दिल में था छेद, जटिल सर्जरी करके किया ठीक
Next articleअच्छी सेहत के लिए नाश्ता लें, लेकिन फिट रहने के लिए नाश्ते में क्या लें यह पता हो

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here