लखनऊ। अगर कोई डाक्टर या नर्सिंग होम के नाम पर किसी प्रकार की ब्लैक मेलिंग कर रहा हो, तत्काल पुलिस से सम्पर्क कर शिकायत करें। यह अपील इंडियल मेडिकल एसोसिएशन ( आईएमए) के सचिव डा. जेडी रावत ने डाक्टरों व निजी अस्पतालों, नर्सिंग से की। उन्होंने कहा कि आईएमए की वरिष्ठ सदस्य डा. रमा श्रीवास्तव को ब्लैक मेलिंग कर छह लाख रुपये की मांग करने वालों को हालांकि पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है , लेकिन इस घटना से डाक्टरों में भय व्याप्त है।
पत्रकार वार्ता में डा. रावत ने कहा कि डा. रमा श्रीवास्तव को फर्जी मीडियाकर्मी बताकर ब्लैक मेल किया जा रहा था। उनसे छह लाख रुपये की मंाग भी की जा रही थी। इसकी शिकायत डा. रमा श्रीवास्तव ने पुलिस में की। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया। इस घटना के बाद डाक्टरों भय व्याप्त हो गया है। डा. रमा श्रीवास्तव ने बताया कि इस घटना के बाद कई डाक्टरों के फोन करके किसी न किसी प्रकार से ब्लैकमेलिंग का शिकार होना बताया। उन्होंने अपील की किसी भी प्रकार की ब्लैक मेलिंग की कॉल आने या मिलकर करने पर पुलिस की मदद से पकड़ाया जा सकता है।
डा. जीपी सिंह ने कहा कि आईएमए प्रदेश सरकार से लगातार मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट को सख्ती से लागू करने की मंाग कर रहा है। डा. अनूप अग्रवाल ने भी कहा कि लगातार डाक्टरों के उत्पीड़न किया जा रहा है। इससे डाक्टरों अपने आप को असुरक्षित महसूस करता है। पत्रकार वार्ता में डा. मनोज अस्थाना, डा, एएम खान सहित अन्य डाक्टर मौजूद थे। द्मद्म
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.