लखनऊ। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने होली के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनायें दी हैं।
श्री योगी ने होली की पूर्व संध्या पर आज यहां जारी अपने बधाई संदेश में कहा है कि रंगों का त्यौहार होली हमारी समृद्ध संस्कृति और परम्परा का प्रतीक है। हर्षोल्लास के वातावरण में मनाया जाने वाला यह पर्व सामाजिक समरसता तथा एकता की भावना को सुदृढ़ करता है।
प्रदेशवासियों से होली सौहाद्र्र और गरिमामय ढंग से मनाने की अपील करते हुए श्री योगी ने कामना की है कि यह पर्व सभी के जीवन में सुख-समृद्धि लाए। श्री योगी के अलावा विधान सभा अध्यक्ष ह्मदय नारायण दीक्षित ,विधान परिषद के सभापति रमेश यादव ,उप मुख्यमंाी केशव प्रसाद मौर्य और डा. दिनेश शर्मा के अलावा मंत्रिमण्डल के सदस्यों ने होली पर प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए कहा अपने संदेश में कहा है कि रंगो का त्यौहार होली हमारी प्राचीन समृद्धि, संस्कृति एवं परम्परा का द्योतक है।
सारे पर्व हमें आपसी स्नेह, सह-अस्तित्व, समाजिक सद्भाव का संदेश देते हैं। होली का पर्व असत्य पर सत्य की जीत का प्रतीक है। मंािमण्डल के सदस्यों ने इस पर्व को हर्षोल्लास एवं शान्ति के वातावरण में मनाये जाने की अपील की है।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.