लखनऊ। केजीएमयू प्रशासन की लापरवाही से सुरक्षा के नाम पर लाखों रुपये खर्च करने के बाद भी ट्रामा सेंटर में सीसीटीवी कैमरे खराब पड़े हुए है। बीतीरात न्यूरो सर्जरी विभाग के बाहर से एक लाख पच्चीस हजार रुपये चोरी होने के बाद सीसीटीवी कैमरे फुटेज के लिए खंगाले गये तो लगभग ज्यादातर कैमरे खराब मिले, खास कर न्यूरो सर्जरी विभाग का कैमरा तो लम्बे समय से खराब मिला।
बताया जाता है कि कागजों पर मरम्मत के नाम पर रुपयों को खर्च किया जाता है। ट्रामा सेंटर में सुरक्षा के नजरिये से तीमारदार व व्यवस्था पर नजर रखने के लिए प्रत्येक वार्ड व फ्लोर पर सीसीटीवी कैमरा लगाये गये है। इसका सीधा लिंक ट्रामा सेंटर प्रभारी के कमरे तक जाता है जहां पर सभी कैमरों से एक साथ निगाह रखी जा सकती हंै, लेकिन रख रखाव के अभाव में सीसीटीवी कैमरे में ज्यादातर काम ही नही कर रहे है। रुपयों के चोरी होने के बाद जब न्यूरो सर्जरी विभाग के बाहर लगा कैमरा फुटेज के लिए चेक किया गया तो खराब मिला।
लम्बे समय से यहां का कैमरा खराब चल रहा है। उसको ठीक कराने के लिए ट्रामा सेंटर प्रशासन के पास वक्त हीं नहीं है,जब कि न्यूरो सर्जरी विभाग काफी संवदेनशील माना जाता है। यहां पर सुरक्षा गार्ड को तैनात किं या गया है। इसके अलावा मेन गेट के पास लगा कैमरा भी अक्सर बिगड़ जाता है। ट्रामा सेंटर प्रभारी कार्यालय में भी लगे टीवी में देखा जाए तो ज्यादातर फ्लोर के कैमरे बिगड़े मिलेगें। सेंटर में आये दिन चोरी की घटनाएं होती रहती है। तीमारदार शिकायत करते है, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं होती है। सुरक्षागार्ड भी तीमारदारों की गलतियां ही बताते हुए डराते धमकाते रहते है।