नकबजन गैंग का पर्दाफाश, 8 गिरफ्तार

0
1459

लखनऊ। महानगर पुलिस ने नकबजन गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 8 आरोपियों को गिर तार किया है। आरोपियों के कब्जे से सोने, चांदी के जेवरात, घरेलू सामान और दो तमंचा व आला नकब बरामद किया है। गिरोह के सदस्यों के खिलाफ राजधानी के विभिन्न थानों में दो दर्जन अपराधिक मुकदमें दर्ज हैं। आरोपियों से पूछताछ के बाद पुलिस ने लूट और चोरी की कई वारदातों के खुलासे किए हैं।

एसएसपी दीपक कुमार ने बताया कि रविवार रात्रि मुखबिर की सूचना पर महानगर पुलिस ने आरोपियों की गिर तारी के लिए बन्धा रोड सिचांई विभाग के प प के पास पहले से ही घेराबन्दी कर ली थी। कुछ ही देर बाद मौके पर आरोपी पहुंच गए। बन्धा रोड पर भारी पुलिस बल देखकर आरोपी फरार होने लगे। इस पर पुलिस ने आरोपियों को घेराबन्दी कर दबोच लिया। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम दाऊदनगर मडियांव निवासी बाबूलाल, बैरीनाग पिथौरागढ़ निवासी आर्यन कुमार आर्य, माल ग्राम थरी निवासी गोविन्द साहू, हसनगंज खदरा निवासी अमित उर्फ सुमित, औरैया फफूंद निवासी अमित प्रतीक कुमार, हसनगंज खदरा रूपपुर निवासी विनय सिंह, राहुल और डालीगंज लाहौरगंज निवासी अभिषेक रस्तोगी बताया है।

Advertisement

आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा में मिला चोरी व लूट का माल –

बकौल पुलिस आरोपियों का एक संगठित गिरोह है जो कि राजधानी के विभिन्न इलाकों में चोरी, छिनैती, लूट, नकबजनी की वारदातों को अंजाम देता है। गैंग का सरगना बाबूलाल वारदात को अंजाम देने का तानाबाना बुनता था। आरोपियों ने राजधानी के विभिन्न इलाकों में लूट, चोरी व अन्य वारदातों को कबूला है। आरोपियों के खिलाफ राजधानी के विभिन्न थानों में दो दर्जन अपराधिक मुकदमें दर्ज हैं। आरोपियों से अन्य पूछताछ करने के बाद पुलिस ने उन्हें जेल भेजा है।

किराये पर वैन चालकर करते थे रेकी

एसएसपी ने बताया कि अभिलाष उर्फ राहुल और सुमित जायसवाल गैंग में मुखबिर की भूमिका अदा करते थे। सुमित के पास मारुती वैन है। जिसे वह किराये पर चलाता है। आरोपी ग्राहकांे को उनके घर से लेने जाता था। घर खाली हो जाने पर आरोपी बाबूलाल से मुखबरी कर देता था। सुमित की गाड़ी में ग्राहकों को उनके गंतव्य तक पहुंचाता था। इस बीच गैंग के अन्य सदस्य ग्राहक के घर में रखा सामान पार कर देते थे।

चोरी के दौरान की थी वृद्घ की हत्या

एसएसपी के अनुसार आरोपियों ने 11 नव बर 2016 को मड़ियांव फैजुल्लागंज में एक वृद्घ के घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। विरोध करने पर आरोपियों ने वृद्घ की निर्मम हत्या कर दी थी। इसके अलावा 6 फरवरी को आरोपियों ने महानगर इलाके में स्कूटी सवार महिला का पर्स छीना था। इस दौरान महिला गाड़ी से गिर गई थी। घायल महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई थी।

Previous articleएईएस से पीड़ित दो बच्चे मिले
Next articleलखनऊ में 32 सौ रिटेल, 18 सौ थोक दवा की दुकाने बंद होगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here